गुजरात, अहमदाबाद 16 जनवरी 2025: केशव वरदान पुंज सोमनाथ भगवान भोलेनाथ की नगरी में नरेंद्र मोदी विचार मंच और मिशन न्यू इंडिया की 21वीं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष श्री रवि चाणक्य जी की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।जिसमें समस्त भारत से आये मिशन न्यू इंडिया एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के सभी प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुये।इस दो दिवसीय समागम में संगठन को मजबूत बनाने और राष्टृ को सुरक्षित सम्रद्धि बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया।
नरेंद्र मोदी विचार मंच का गठन 20 वर्ष पूर्व गुजरात के भोलेनाथ की नगरी सोमनाथ में 22 जून 2004 को हुआ था। तब से ही प्रति वर्ष अखिल भारतीय प्रति निधि सभा की बैठक देश के हर एक प्रांतों में होती आ रही है। इस वर्ष भी 21वींराष्टीय प्रतिनिधि सभा की बैठक गुजरात के सोमनाथ में राष्टीय अध्यक्ष माननीय श्री रवि चाणक्य जी की अध्यक्षता में हुई ।अखिल भारतीय कार्यक्रम में सर्व प्रथम पदाधिकारियों द्वारा बाजे और जयघोष के साथ भगवान भोलेनाथ को ध्वज चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। जिसमें राष्टीय अध्यक्ष भाई श्री रवि चाणक्य और स्वामी स्वदेशानंदमहराज जी का राष्टीय पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । आपको बता दें कि मिशन न्यू इंडिया और नरेंद्र मोदी विचार मंच की 21 वीं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक मैं देश के 28 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेश 54 प्रांत और 792 जिलों के 28 संगठन के लगभग 450 पदाधिकारीयो ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में निम्न लिखित विषयों पर चर्चा हुई समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून एक देश एक निर्वाचन एक परिचय पर निशुल्क शिक्षा निशुल्क चिकित्सा और निशुल्क तत्काल न्याय हर युवा को रोजगार आपदा प्रबंधन को धरातल पर उतारा जाएगा।भारत के प्रत्येक युवा को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी मंदिरों से जजिया कर हटा दिया जाए गुरुद्वारा मस्जिद और चर्च बौद्ध जैन आर्य समाज और दूसरे धर्म स्थल पर कोई जजीया कर नहीं देना पड़े हर मंदिर में सनातन धर्म भी अधिकारी कर्मचारी या जनता का प्रसिद्ध हो अथवा बोर्ड में रखा जाए मंदिरों तथा आश्रमों के संरक्षण के लिए सनातन बोर्ड का गठन हो भारत के प्रत्येक देवालय को शक्ति केंद्र के रूप में परिवर्तन किया जाए, प्रत्येक धर्म स्थल योगसाला,व्यायामशाला, पाठशाला ,आरोग्यशाला ,नृत्य शाला, भोजनलय,यज्ञशाला, गौशाला, जगह के अनुसार आरंभ किया जाए। विवाह, जन्मदिन, की वर्षगांठ मुंडन, जनेऊ संस्कार, इत्यादि संस्कारी कार्यक्रम केवल मंदिर आश्रम में किए जाएं, संपूर्ण देश से आए मंच के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इन सभी विषयों पर घोर चिंतन मननकिये और आपस में बात करके एक नई रणनीति बना कर मंच के सभी प्रकोष्ठ आईटी सेल, युवा शाखा, महिला शाखा, राष्ट्रीय कृषि एवं रोजगार मंच, न्यू इंडिया मुस्लिम मंच, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच ,राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक मंच ,राष्ट्रीय प्रेस महासंघ, राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, ज्ञान विज्ञान एवं ग्राम विकास मंच, न्यू इंडिया महासंघ, राष्ट्रीय कीड़ा कला एवं संस्कृत मंच , राष्ट्रीय शिक्षक मंच, राष्ट्रीय चिकित्सा मंच, राष्ट्रवादी विश्व मंच, राष्ट्रीय भौतिक मंत्र, नरेंद्र मोदी विचार मंच, एवं मिशन न्यू इंडिया, राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंच, राष्ट्रीय उपभोक्ता सुरक्षा मंच, विश्व मानवाधिकार सुरक्षा मंच ,राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक मंच, राष्ट्रीय आर्थिक सलाहकार मंच, राष्ट्रीय समस्या एवं सर्वेक्षण मंच, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, नवभारत साहित्य परिषद, इत्यादि।
अखिल भारतीय बैठक की शुरुआत सोमनाथ मंदिर के सामने मुख्य ग्राउंड में धारा रोड से किया गया देश के सभी राज्यों से आए सभी मंच के पदाधिकारी ने बाबा सोमनाथ जी के दर्शन किए दर्शन के बाद विशेष आरती की सोमनाथ की इतिहास की गाथा के साथ-साथ विशेष प्रकार से तैयार किया गया लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी लिया, 21वीं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक को बड़े भाई श्री रवि चाणक्य जी ने संबोधित करते हुए कहा है कि संगठन माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के विचारों को सार्थक करते हुए निरंतर विकास के पद पर आगे बढ़ता जा रहा है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, देश को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले माननीय भाई श्री रवि चाणक्य जी ने कहा है, कि आज देश और सनातन की रक्षा के लिए हर घर में वीर शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई की जरूरत है, यदि हम अपने बच्चों को ज्ञान के लिए कलम देते हैं तो आत्म रक्षा के लिए तलवार चलना भी सीखना पड़ेगा, इस अवसर पर स्वामी श्री स्वदेशानंद महाराज जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पूरा जीवन राष्ट्र तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहेगा, स्वामी जी ने कहा आज देश की स्थिति को देखते हुए सभी सनातनियों को एक होने की जरूरत है, हमें योगी जी के सिद्धांतों पर चलकर एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे, एक साथ संगठित रहना है। आगे संबोधन करते हुए भाई श्री स्वामी जी ने कहा कि मेहनत करते रहिए , परिचय किसी पद का मोहताज नहीं है, आपकी मेहनत ही आपका परिचय है, संघर्ष करते रहिए, संघर्ष ही जीवन है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव , आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन श्रीमती रेखा जगदीश रावल, राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्मण प्रसाद तिवारी जी, राष्टीय महामंत्री एवं सह प्रभारी मध्य भारत श्री डोमारसिंग साहू जी आदि ने संबोधित किये, बैठक में मध्य प्रदेश के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री दिलीप भाई जी के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील सांखला जी , असम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर डीके दास एवं देश के हर प्रदेश से आए हुए राष्ट्रीय तथा प्रदेश अधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया मंच का सुचारू रूप से संचालन गुजरात प्रदेश आईसीएल के प्रदेश अध्यक्ष हितेश गिरी गोस्वामी ने किये, आए हुए सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और मुख्य संगठन महामंत्री दिलीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।