- फ़्रौंक्स(Fronx) मारुति सुज़ुकी की पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी है जिसे जापान को निर्यात किया जायेगा
- गुजरातके पीपावाव बंदर गाहसे 1600 से अधिक फ़्रौंक्सकी पहली कन्साइनमेंट भेजी गई
नई दिल्ली / पीपावाव, 13 अगस्त 2024: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल विनिर्माण कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी फ़्रौंक्स(Fronx) का जापान को निर्यात शुरू कर दिया। फ़्रौंक्स(Fronx) जापान में लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी की पहली एसयूवी होगी। यह ऐतिहासिक उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भावना को साकार करते हुए राष्ट्रीय गौरव को उजागर करती है। फ़्रौंक्स(Fronx) का निर्माण विशेष रूप से मारुति सुज़ुकी के अत्याधुनिक गुजरात संयंत्र में किया जाता है। जापान के लिए 1,600 से अधिक फ़्रौंक्स(Fronx) वाहनों की पहली कन्साइनमेंट गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना हुई है।
पुरस्कार विजेता फ़्रौंक्स(Fronx) मारुति सुज़ुकी का दूसरा मॉडल है जिसे बलेनो (2016)के बाद जापान को निर्यात किया गया है। फ़्रौंक्स(Fronx) को मारुति सुज़ुकी की मूल (parent( कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा 2024 की ऑटम (Autumn) ऋतु में जापान में लॉन्च करने की योजना है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय विनिर्माण उद्योग की बढ़ती ताकत और वैश्विक पहुंच का प्रतीक है।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी ‘मेड–इन–इंडिया‘ फ़्रौंक्स(Fronx) जल्दही जापानकी सड़कों पर दिखाई देगी। जापान दुनियामें गुणवत्ता के प्रति सबसे अधिक जागरूक और उन्नत ऑटोमोबाइल बाज़ारोंमेंसे एक है। जापानको हमारा निर्यात मारुति सुज़ुकीकी विश्वस्तरीय वाहनोंके निर्माणकी क्षमताका प्रमाण है, जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, असाधारण प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा और गुणवत्ता मानकोंका उदाहरण है। यह उत्कृष्टता के प्रति हमारी मज़बूत प्रतिबद्धता दर्शाता है। फ़्रौंक्स(Fronx) में सर्वोत्तम इंजीनियरिंग और डिज़ाइन कौशलका समावेश है तथा यह भारतीय ऑटो विनिर्माण उत्कृष्टता का प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि जापानी ग्राहकों से इसे अच्छी प्रति क्रिया मिलेगी।”