Homeगुजरातएको ड्राइव ने कार खरीदारों के लिए अहमदाबाद में अपनी सेवायें शुरू...

एको ड्राइव ने कार खरीदारों के लिए अहमदाबाद में अपनी सेवायें शुरू की

अहमदाबाद और आस-पास के शहरों में ग्राहकों के लिये उपलब्‍ध

एको ड्राइव से वाहनों की बुकिंग एवं खरीदी पर 1 लाख रूपये तक के डिस्‍काउंट की पेशकश की गई

सीमित समय के लिये खास शुरूआती ऑफर 10,000 रुपये का है 

अहमदाबाद, 20 अगस्‍त, 2024: एको ड्राइव, एको टेक कंपनी का एक ऑनलाइन मल्‍टी-ब्रैंड कार-बाइंग प्‍लेटफॉर्म है, ने अहमदाबाद और आस-पास के शहरों के लोगों को बिना किसी परेशानी के कार खरीदने का शानदार अनुभव देने के लिए अपनी सेवाओं की शुरुआत की है। कंपनी ग्राहकों का खरीदारी अनुभव सुविधाजनक एवं किफायती बनाएगी।

इसके साथ ही वहाँ के ग्राहक कार खरीदने का 100% डिजिटल अनुभव ले सकते हैं। उन्‍हें बड़े ओईएम की सर्वश्रेष्‍ठ कीमतों वाली तैयार कारों का एक विस्‍तृत ऑनलाइन कैटालॉग ब्राउज करना होगा। इसके बाद सबसे तेज डिलीवरी के साथ उनके बेहतरीन सौदे होंगे। इसमें फाइनें‍सिंग और बीमा के सुविधाजनक विकल्‍प भी उन्‍हें घर बैठे मिलेंगे।

इसके अलावा, ग्राहकों को एको ड्राइव प्‍लेटफॉर्म से वाहनों की बुकिंग एवं खरीदी पर 1 लाख रूपये तक के डिस्‍काउंट्स मिलेंगे। सीमित समय के लॉन्‍च ऑफर में शुरूआती डिस्‍काउंट 10000 रूपये का है। कार खरीदने के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिये एको ड्राइव ने भारत के अग्रणी बैंकों के साथ भागीदारी की है। इससे ग्राहकों को कार फाइनेंसिंग में बेस्‍ट डील्‍स मिलेंगे।  यह प्‍लेटफॉर्म सात से दस दिनों के भीतर नई कारों की एक्‍सप्रेस डिलीवरी करेगा और एक्‍सचेंज की सुविधा भी देगा।

यह प्‍लेटफॉर्म कार खरीदने का पूरी तरह से डिजिटल और कम कीमत वाला अनुभव देकर ग्राहकों की बढ़ती मांगें पूरी करने के लिये अच्‍छी तरह तैयार है। एको ड्राइव के साथ कार खरीदने का पूरा अनुभव आसान हो जाता है। ग्राहक को मोल-भाव, पेपरवर्क और बढि़या बीमा की खोज तथा लोन के प्रबंधन में परेशानियाँ नहीं होती हैं।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, एको ड्राइव में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन चड्ढा ने कहा, ‘’भारत में कारों की ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती मांग को देखते हुए, एको ड्राइव ने अहमदाबाद में अपने विस्‍तार की घोषणा की है। अहमदाबाद में ऑनलाइन यूजर्स की संख्‍या काफी ज्‍यादा है और कारों का बाजार भी फल-फूल रहा है। ऐसे में यहाँ एको ड्राइव के लिये कारों की खरीदी की प्रक्रिया को नयापन देने का एक बेहतरीन मौका है। ग्राहक के अनुभव और नवाचार पर ध्‍यान देकर एको ड्राइव अहमदाबाद और उसके आस-पास के शहरों, जैसे कि वडोदरा, गांधीनगर तथा राजकोट के निवासियों को कारें खरीदने का एक सुविधाजनक एवं शानदार अनुभव देना चाहता है। कंपनी का मानना है कि अहमदाबाद में कारों की ऑनलाइन बिक्री का अग्रणी शहर बनने की क्षमता है और हम अपनी अभिनव पेशकशों के माध्‍यम से इस तरक्‍की में सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।‘’

दिल्‍ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्‍नई जैसे शहरों में शानदार तरक्‍की के बाद एको ड्राइव देश में 25000 से ज्‍यादा कारों की बिक्री को आसान बनाना चाहती है। इस तरह उसकी सफलता को एक नई ऊंचाई मिलेगी।

प्‍लेटफॉर्म का लिंक- https://ackodrive.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read