Homeगुजरातटाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कोच्चि में दो नये ईवी एक्स क्लू्सिव...

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कोच्चि में दो नये ईवी एक्स क्लू्सिव रिटेल स्टोचर्स खोले

इडापल्‍ली और कलमासेरी में TATA.ev स्‍टोर्स का उद्घाटन हुआ, जिनके दरवाजे आज से ही लोगों के लिये खुल गये हैं 

कोच्चि, 30 अगस्‍त, 2024: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम), भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाली टाटा मोटर्स की अग्रणी सब्सिडियरी, ने आज केरल के कोच्चि में TATA.ev ब्रैंड आइडेंटिटी के तहत दो ईवी-एक्‍सक्‍लूसिव रिटेल स्‍टोर्स का शुभारंभ किया है। यह प्रीमियम रिटेल स्‍टोर शहर के बीच इडाप‍ल्‍ली और कलमासेरी में स्थित हैं। यहाँ इलेक्ट्रिक गाडि़यों की बेहतर समझ रखने वाली कम्‍युनिटी को खरीदारी एवं स्‍वामित्‍व का एक अनोखा और बाजार से बेहतर अनुभव मिलेगा, जो कारों की पारंपरिक बिक्री से अलग होगा।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आने के साथ, खरीदारी को लेकर उपभोक्‍ता का व्‍यवहार परिपक्‍व एवं विकसित हो रहा है। इलेक्ट्रिक गाडि़यों के ग्राहक को अब चाहिये कि ब्रैंड खरीदारी में अनूठे अनुभव की पेशकश करे और यह चाहत उत्‍पाद से लेकर उसके स्‍वामित्‍व तक के लिये है। उपभोक्‍ता की इस चाहत को एक नई कंज्‍यूमर-फेसिंग ब्रैंड आइडेंटिटी से पूरा किया जा रहा है। इससे समुदाय, टेक्‍नोलॉजी और संवहनीयता जैसे मूल्‍यों से सशक्‍त यातायात के लिये ब्रैंड की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलती है। इन मूल्‍यों का भौतिक रूप से प्रतिनिधित्‍व करते हुए, TATA.ev स्‍टोर्स ईवी के खरीदारों की बहुत अलग उम्‍मीदों को समझते हैं। स्‍टोर में ग्राहकों को बड़े ही दोस्‍ताना माहौल में गाडि़यों के बारे में पूरी जानकारी, सलाह और मार्गदर्शन दिया जाता है। TATA.ev स्‍टोर में इलेक्ट्रिक गाडि़यों को प्रदर्शित किया गया है और यहां ग्राहकों को गर्मजोशी से भरा, स्‍वागतयोग्‍य, दोस्‍ताना एवं मजेदार माहौल मिलता है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लि. के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा के अनुसार, ‘‘देश में इलेक्ट्रिक गाडि़यों की 5.6% हिस्‍सेदारी के साथ केरल इलेक्ट्रिक यातायात के लिये एक अग्रणी बाजार है और उसने भविष्‍य की टेक्‍नोलॉजीज अपनाने का नेतृत्‍व किया है। ऐसे में यह हमारे प्रीमियम TATA.ev स्‍टोर्स का अगला सेट पेश करने के लिये स्‍पष्‍ट रूप से हमारी पसंद बन गया है। हमने देखा है कि ईवी के समझदार उपभोक्‍ता किस तरह से परिपक्‍व हुए हैं और उन्‍हें स्‍वामित्‍व का प्रीमियम अनुभव चाहिये। उनकी चाहत को पूरा करने के लिये टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता इलेक्ट्रिक गाडि़यों को आम जनता तक पहुंचाने की है और कंपनी स्‍वामित्‍व का सुसंस्‍कृत एवं डिजिटाइज्‍़ड अनुभव देगी। इसके अलावा, हम केरल के प्रमुख शहरों में जल्‍दी ही 5 एक्‍सक्‍लूसिव ईवी सर्विस सेंटर्स का एक सेट खोलेंगे। हम भारत की इलेक्ट्रिक क्रांति में TATA.ev स्‍टोर्स और सर्विस सेंटर्स के माध्‍यम से खरीदी एवं बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाने का महत्‍व समझते हैं। यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धियाँ हैं, क्‍योंकि हम देश में इलेक्ट्रिक गाडि़यों को अपनाये जाने के एक महत्‍वपूर्ण बिंदु की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read