- अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पावर्ड बाय वीज़ा बना देश भर में 50 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ने वाला भारत का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
- अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहकों को इंस्टेंट इश्यू, कोई जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं, अनलिमिटेड रिवॉर्ड जैसे कई तरह के रोमांचक लाभ मिलते हैं
मुंबई, 29 अगस्त 2024: अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड देश भर में 50 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ने वाला भारत का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया है। कंपनी ने मुंबई में आज आयोजित हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में इस बड़ी उपलब्धि की घोषणा की। वीज़ा द्वारा संचालित यह सबसे तेज़ी से बढ़ते को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड में से एक है। इस कार्ड के साथ ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं, जिसमें बिना झंझट और असीमित रिवॉर्ड, लाइफटाइम फ्री कार्ड, आसान वीडियो केवाईसी के साथ 30 मिनट के भीतर इंस्टेंट इश्यूएंस और पेपरलेस ऑनबोर्डिंग जैसे कई लाभ शामिल हैं।
डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच के साथ पेश किया गया अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में सबसे अधिक NPS स्कोर हासिल करने वाले कार्ड में से एक है। इसका आकर्षक रिवॉर्ड प्रोग्राम और सहज ग्राहक अनुभव इसे अधिक कीमत वाले लेनदेन, जैसे कि फ्लाइट और होटल बुकिंग से लेकर यूटिलिटी बिल और किराने का सामान जैसे कम कीमत वाले लेनदेन के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाता है। नतीजतन, कार्ड का प्रति यूजर औसत खर्च उद्योग मानकों से 22% अधिक है। इसके अलावा, यह कार्ड Amazon.in पर उपलब्ध लाखों उत्पादों पर विशेष छह महीने की नो-कॉस्ट EMI विकल्प प्रदान करता है। यह टैप एंड पे ट्रांजेक्शन के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले क्रेडिट कार्डों में से एक है। यह फीचर ग्राहकों को सुविधाजनक और आसानी पेमेंट करने में मदद करता है।
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल के दौरान इस खास उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, मयंक जैन, डायरेक्टर – क्रेडिट एंड लेंडिंग, अमेजन पे ने कहा, “अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पूरे भारत के ग्राहकों के साथ जितनी मजबूती से जुड़ा है, इसे देखकर हम बेहद उत्साहित हैं। 50 लाख ग्राहकों को जोड़ने जैसी बड़ी उपलब्धि हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि हम अपने ग्राहकों को कितनी बेहतरीन सुविधाएं, कार्ड जारी करने का एक सहज अनुभव और एक आसान रिवॉर्ड स्ट्रक्चर प्रदान करने पर ध्यान देते हैं। ग्राहकों ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही हम भरोसा दिलाते हैं कि आगे भी अपनी ऑफरिंग में लगातार इनोवेशन लाते रहेंगे, साथ ही अपनी सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे और ग्राहकों के वित्तीय अनुभवों को बेहतर बनाते रहेंगे। वीज़ा और ICICI बैंक के सहयोग से, हम आगे भी पहले से सुविधाजनक और रिवॉर्डिंग फायनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”
अमरजीत सिंह वालिया, प्रोडक्ट हेड – कार्ड्स, ICICI बैंक ने कहा, “इस कार्ड को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से, अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को देश भर के लाखों ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया हासिल हुई है। बीते इन सालों में कार्ड ने कई सफलताएं हासिल की हैं। इसकी सफलता का श्रेय इंडस्ट्री के सबसे बेहतर रिवॉर्ड और इससे जुड़ने की एक आसान प्रक्रिया को दिया जा सकता है। हमारी ये सफलता ग्राहकों को सेफ, सिक्योर और झंझट रहित अनुभव के साथ नई और एक्सक्लूसिव पेशकश प्रदान करने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है।”
ऋषि छाबड़ा हेड ऑफ मर्चेंट सेल्स एंड कोब्रांड्स,वीज़ा इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, “इस कार्ड की खूबियों और उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं के चलते इस कार्ड को इतनी सफलता मिली है। इस कार्ड को जारी करने की एक आसान प्रक्रिया, इसके आकर्षक लाभ और इसका डिजिटल स्वरूप, इसे टॉप-ऑफ़-वॉलेट क्रेडिट कार्ड के रूप में स्थापित करता है। वीज़ा को इस यात्रा में अमेजन पे और ICICI बैंक के साथ भागीदार होने और 50 लाख क्रेडिट कार्ड के आंकड़े को पार करने पर बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। इसके साथ में, हम यूजर्स को वीज़ा की मदद से एक बेहतरीन शॉपिंग के अनुभव और दमदार सुरक्षा प्रदान करते हैं, जो पेमेंट का सबसे बेहतर तरीका होने की हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूती प्रदान करता है।”
एक ओर जहां अधिकतर क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर बेनिफिट घटा रहे हैं, वहीं अमेजन पे और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड में अमेजन शॉपिंग पर प्राइम मैंबर्स के लिए 5% और गैर-प्राइम मैंबर्स के लिए 3% का अनलिमिटेड कैशबैक, बिल पेमेंट पर 2% कैशबैक और अन्य सभी लेन-देन पर 1% कैशबैक सहित कई बेहतरीन रिवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं। कभी खत्म न होने वाले कैशबैक पॉइंट और 1 पॉइंट 1 रुपए के बराबर होने के कारण, रिवॉर्ड ऑटोमैटिक रूप से अमेजन पे बैलेंस में जमा हो जाते हैं। इन रिवॉर्ड का उपयोग Amazon.in पर और उसके बाहर दोनों जगह किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक सीमित समय के ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि प्राइम सदस्यों के लिए फ़्लाइट और होटल बुकिंग पर अनलिमिटेड 5% और गैर-प्राइम मैंबर्स के लिए 3% कैशबैक, नए गैर-प्राइम कस्टमर्स के लिए तीन महीने की फ्री प्राइम मैंबरशिप और नए कार्डधारकों के लिए आकर्षक वैलकम रिवॉर्ड।
ग्राहक Amazon.in वेबसाइट या मोबाइल ऐप से सीधे अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वीकृति के बाद, उन्हें पूरी तरह से कॉन्टेक्ट लैस और पेपर लैस प्रक्रिया के साथ एक डिजिटल कार्ड मिलता है। फिर कुछ दिनों के भीतर ICICI बैंक द्वारा ग्राहक के पते पर फिजिकल कार्ड भेज दिया जाता है। कार्ड के साथ शुरुआती अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों को कई तरह के वेलकम रिवॉर्ड भी मिलते हैं।