Homeगुजरातदर्शक से लेकर खलनायक बनने तक गौरव अरोड़ा का सफर: सोनी लिव...

दर्शक से लेकर खलनायक बनने तक गौरव अरोड़ा का सफर: सोनी लिव के ‘तनाव’ सीजन 2 में मिला ड्रीम रोल

बुद्धिमान लोग कहते हैं कि आप अपना भाग्‍य खुद लिखते हैं और बहुप्रतीक्षित शो ‘तनाव 2’ में प्रमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे गौरव अरोड़ा ने इस बात को सच साबित किया है। इस महत्‍वपूर्ण भूमिका तक गौरव का सफर उनकी प्रतिभा का सबूत ही नहीं देता है, बल्कि विश्‍वास और अपने सपनों के साकार होने की ताकत भी दिखाता है।

जब उन्‍होंने समीक्षकों द्वारा सराही गई ओरिजिनल इजराइली सीरीज ‘फौदा’ की गहराई और एनर्जी को पहली बार देखा तो उन्‍हें पता चला कि ‘तनाव सीजन 1’ में उसकी दमदार कहानी कैसे लाई गई है, तब उन्‍होंने अपने भीतर भी आग का अनुभव किया था। एक दर्शक के तौर पर वह बेहद रोमांचित हुए थे और फिर उन्‍होंने ‘तनाव’ में खुद की कल्‍पना की। उन्‍हें पता नहीं था कि यह कल्‍पना और गहरा लगाव आखिरकार उन्‍हें ऑफिशियल इंडियन रीमेक ‘तनाव’ के सीजन 2 में सबसे बड़े खलनायक की भूमिका तक पहुँचा देगा।

अपने जुनून और कल्‍पना को सच्‍चाई में बदलने के बारे में बताते हुए, अरोड़ा ने कहा, ‘‘तनाव’ का पहला सीजन और ओरिजिनल सीरीज ‘फौदा’ देखने के बाद मैं पूरी तरह से हिल गया था। इन कहानियों, इनके किरदारों और कहानी की गति, सब कुछ बेहद आकर्षक था। मैंने यह शो देखकर खुद को उसकी दुनिया में पाया। मैं अक्‍सर कोई भूमिका निभाने और ऐसी दिलचस्‍प तथा जबर्दस्‍त सीरीज का‍ हिस्‍सा बनने की कल्‍पना करता था। और एसके अडाप्‍टेशन का हिस्‍सा बनना मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है।’’ गौरव इसमें मीर साहब के बेटे फरीद ऊर्फ अल-दमिश्‍क की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार पेचीदा होने के साथ-साथ दमदार भी है।

अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेन्‍ट द्वारा निर्मित ‘तनाव’ इजराइल के ‘फौदा’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस शो के रचनाकार एवि इसचारॉफ और लियर रैज़ हैं और इसे यस स्‍टूडियोज ने डिस्‍ट्रीब्‍यूट किया है। इसका निर्देशन पुरस्‍कार-विजेता सुधीर मिश्रा और ई. निवास ने किया है। इसमें बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है जिनमें मानव विज, गौरव अरोड़ा, अरबाज़ खान, सत्‍यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राज़दान और सुखमणि सदाना शामिल हैं।

तनाव 2’ देखिये सो‍नी लिव पर 6 सितंबर से, क्‍योंकि इस बार बदला पर्सनल होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read