चेन्नई 16 सितंबर 2024: केविनकेयर और मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन (एमएमए) द्वारा 14 सितंबर 2024 को प्रतिष्ठित चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स 2024 के 13वें संस्करण का आयोजन चेन्नई के आईआईटीएम के रिसर्च पार्क में किया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन दूरदर्शी उद्यमियों को सम्मानित करना है जो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए परिवर्तनकारी नवाचार चला रहे हैं। छिपी हुई उद्यमशीलता प्रतिभाओं की खोज के लिए समर्पित इस वार्षिक कार्यक्रम में तीन नवीन उद्यमों की उपलब्धियों को मान्यता दी गई और उनका जश्न मनाया गया। हर विजेता को केविनकेयर की ओर से 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रभा नरसिम्हन ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। दिवंगत श्री आर. चिन्नीकृष्णन की याद में समर्पित किताब, ‘चिन्नीकृष्णन: फादर ऑफ द सैशे रिवॉल्यूशन’ का अनावरण इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था।
दिवंगत आर. चिन्नीकृष्णन की याद में 2011 में उनके इनोवेशन को सम्मानित करने के लिए इसकी स्थापना की गई थी। इसने एफएमसीजी इंडस्ट्री को गति दी। अपनी स्थापना के बाद से ही इस अवॉर्ड ने 36 एंटरप्राइजेस को सम्मानित किया है। अब अपने 13वें साल में इस अवॉर्ड संस्था ने देशभर में सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को खोजने का अपना दायरा बढ़ाया है। इसके साथ ही केविनकेयर के मेंटर्स द्वारा इनोवेशन अवार्ड्स के विजेताओं को मार्केटिंग, फाइनेंस, डिजाइन, पैकेजिंग, शोध एवं विकास और मानव संसाधन जैसे कार्यक्षेत्रों में व्यापक सहयोग भी दिया जाएगा।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, सीके रंगनाथन- चेयरमैन एवं मार्केटिंग डायरेक्टर, कैविनकेयर प्रा. लिमिटेड ने कहा, “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम उन इनोवेशन को सम्मानित कर पाए जिन्होंने ना केवल क्रिएटविटी दिखाई, बल्कि वास्तविक दुनिया की महत्वपूर्ण चुनौतियों को भी दूर करने का काम किया। चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स उस अटूट संकल्प का प्रमाण है। हाल के वर्षों में भारत के आन्त्रप्रेन्योरशिप तंत्र में अलग-अलग तरह के कई इनोवेटर्स देखने को मिले। उनका काम इस बात का सबूत है कि कैसे दूरदृष्टि और उद्यमी उत्साह प्रभावी रूप से सामाजिक जरूरतों का ख्याल रख सकता है और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकता है। इन इनोवेटर्स ने पर्यावरण स्थायित्व से लेकर स्वास्थ्यसेवा से जुड़े मुद्दों का सामना करने के लिए तकनीक की ताकत और सस्टेनेबिलिटी का सहारा लिया। इन सभी असाधारण लोगों को बधाई, जिनके गहरा प्रभाव डालने के संकल्प ने हम सबके सामने एक मिसाल पेश की।’’
सीके रंगनाथन ने अपनी बात रखते हुए कहा, “व्यक्तिगत रूप से कहूं तो अपने दिवंगत पिता श्री आर चिन्नीकृष्णन की किताब, चिन्नीकृष्णन: फादर ऑफ द सैशे रिवॉल्यूशन को लॉन्च करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। ये किताब उनकी जमीन से जुड़ी सोच और मजबूत इरादों को दर्शाती है, जिसने सैशे क्रांति का नेतृत्व किया। इस क्रांति ने उद्योगों का कायापलट कर दिया और लाखों लोगों की जिंदगी बेहतर बनाई। सभी लोगों के लिए आवश्यक चीजों को सुलभ कराने की उनकी लगन ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक गहरी छाप छोड़ी। इनोवेशन और दृढ़ता की उनकी विरासत इसी तरह मुझे और अनगिनत लोगों को प्रेरित करती रहेगी। मुझे उनकी कहानी साझा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि ये आने वाली पीढ़ियों को बेबाक होकर सोचने और सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगी।’’
इसमे अपनी बात जोड़ते हुए के महालिंगम, प्रेसिडेंट, मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन (एमएमए) ने कहा, “चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स के लिए केविनकेयर के साथ साझेदारी करना बेहद खुशी की बात है। ये साझेदारी भारत में इनोवेशन की ताकत को सम्मानित करने की हमारी साझी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही सार्थक बदलाव को बढ़ावा देने की दूरदर्शी सोच की धरोहर को सम्मान देती है। साथ मिलकर, हम अपने जबर्दस्त आइडियाज के साथ भारत के भविष्य को आकार देने वाले इनोवेटर्स को सम्मानित करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सम्मान के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना सहयोग देने का काम कर रहे हैं।’’
नामांकन प्रक्रिया के लिए देश भर से 380 आवेदन प्राप्त हुए, जहां नामांकितों का मूल्यांकन प्रक्रिया सलाहकार शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी द्वारा कई सारे सुव्यवस्थित सख्त दिशानिर्देशों के तहत किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए देश भर से जूरी के प्रतिष्ठित पैनल में शामिल थे- लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दक्षिण भारत क्षेत्र; श्री ए आर उन्नीकृष्णन, प्रबंध निदेशक, सेंट गोबेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; श्री मनोज जोसेफ कल्लारकल, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीएचईजेओ इंजीनियरिंग लिमिटेड: श्री वी सूर्यनारायणन, प्रबंध निदेशक, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड; श्री सीतारमन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सुपर ऑटो फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड; श्री लक्ष्मीनारायणन दुरईस्वामी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सुंदरम होम फाइनेंस लिमिटेड; और डॉ एल एस गणेश, कुलपति, आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद।
निम्नलिखित महत्वपूर्ण वेंचर्स को प्रतिष्ठित 13वां केविनकेयर -MMA ChinniKrishnan Innovation Awards 2024 दिया गया: