गुरुग्राम, भारत- 23 सितंबर, 2023: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग ने आज गैलेक्सी A14 5G पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है[1] और ऑफर्स फ्लिपकार्ट की आगामी बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान उपलब्ध रहेंगे।
उपभोक्ता 26 सितंबर से शुरू हो रहे बिग बिलियन डेज़ में अपना पसंदीदा 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A14 5G के 4GB + 128GB वैरिएंट का शुद्ध प्रभावी मूल्य 9999 रुपये से शुरू होगा, जिसमें 6500 रुपये का रेगुलर डिस्काउंट और 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है (फोन की असली कीमत 17499 रुपये है)। वहीं, 6GB + 128GB वैरिएंट का शुद्ध प्रभावी मूल्य केवल 10999 रुपये होगा, जिसमें 9000 रुपये का रेगुलर डिस्काउंट और 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है (फोन की असली कीमत 20999 रुपये है)।
गैलेक्सी A14 5G में एक सिग्नैचर फ्लोटिंग कैमरा डिजाइन दी गई है, जिसमें अच्छी गुणवत्ता की तस्वीरों के लिये सैमसंग गैलेक्सी का डेप्थ और मैक्रो लेंस वाला एकमात्र[2] 50MP ट्रिपल रियल कैमरा है। इसमें डोल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ 6.6” फुल HD+ डिस्प्ले भी है।
गैलेक्सी A14 5G तीन ट्रेंडी रंगों में आता है- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक। यह Exynos 1330 प्रोसेसर से पावर्ड है और अपने सेगमेंट के अग्रणी GeekBench स्कोर्स[3] देकर बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, 6GB RAM Plus के साथ इसमें 6GB RAM है, ताकि ज्यादा ऐप्स एक साथ चल सकें।
गैलेक्सी A14 5G के पास सैमसंग का अनूठा ‘वॉइस फोकस’ फीचर भी है, जो कॉल के दौरान आस-पास की आवाजों को फिल्टर करके आवाज की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसका लक्ष्य शोर-शराबे वाले माहौल में फोन पर होने वाली बातचीत को ज्यादा स्पष्ट बनाना है। यह फीचर वीडियो और वॉइस कॉलिंग ऐप्स जैसे कि गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, व्हाट्सऐप और जूम के साथ काम करता है और यूजर के अनुभव को बेहतर बनाता है।
यूजर्स अब One UI 6 सॉफ्टवेयर के जरिए अपने लॉक स्क्रीन को वीडियो वॉलपेपर्स या ईमोजी से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा, वे व्यक्तिगत संपर्क के लिए कॉल बैकग्राउंड को अवतारों से भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं।
[1]: काउंटरपॉइंट के स्वतंत्र शोध के आधार पर गैलेक्सी A14 5G संख्या के आधार पर जनवरी 2023 से जुलाई 2024 तक सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
[2]: 10000 रूपये (प्रति यूनिट) के मूल्य अनुभाग वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में से गैलेक्सी A14 5G 19 सितंबर, 2024 को 50 ट्रिपल कैमरा वाला सैमसंग का एकमात्र स्मार्टफोन है।
[3]: www. nanoreview.net पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के आधार पर गैलेक्सी A14 5G के Exynos 1330 Processor का औसत गीक स्कोर 1528 है (जबकि औसत सिंगल बेंच कोर स्कोर 929 और मल्टी कोर स्कोर 2128 है), जोकि 19 सितंबर, 2024 तक 10000 रूपये तक की कीमत वाले सूचीबद्ध स्मार्टफोन्स (प्रति यूनिट) के बीच सबसे ज्यादा गीकबेंच स्कोर है।