अहमदाबाद, सितम्बर – 2024: भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद ने 12 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण प्रोग्राम का समापन किया, जिसे खासतौर पर भारत सैन्य बलों के जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर्स (JCOs) और अन्य रैंक्स (ORs) के लिए डिज़ाइन किया गया है। ‘रक्षा कर्मियों के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण’ नामक इस प्रोग्राम का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परिसर में हुआ, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना से 31 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सैन्य बलों से आम नागरिक जीवन में रूपान्तरण के दौरान इनके जीवन में आने वाली चुनौतियों और अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स उन्हें बिज़नेस के विचार, योजना, फाइनैंशियल मैनेजमेन्ट, मार्केटिंग, लीडरशिप और प्रेक्टिकल बिज़नेस पर व्यापक प्रशिक्षण देता है, उन्हें अपना खुद का कारोबार शुरू कर इसके संचालन के लिए ज़रूरी जानकारी प्रदान करता है।
इस अवसर पर डॉ सुनील शुक्ला, महानिदेशक, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ने कहा, ‘‘उद्यमिता कौशल हासिल करने के बाद सैनिकों के लिए आम नागरिक जीवन की ओर रूख करना आसान हो जाता है। यह प्रोग्राम खासतौर पर सैन्यबलों के कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें उद्यमिता कौशल प्रदान कर अपना व्यवसाय शुरू करने और इसे सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए तैयार करता है। हमारे लिए खुशी कि बात है कि हमें इन सैन्य बलों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने का अवसर मिला है।’
प्रशिक्षण प्रोग्राम का सचांलन दो चरणों में किया गया, जहां प्रतिभागियों को सैद्धान्तिक जानकारी के साथ व्यवहारिक ज्ञान पाने का अवसर भी मिला। पहले चरण में प्रतिभागियों के लिए EDII की फैकल्टी और उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा इंटरैक्टिव लैक्चर और वर्कशॉप आयोजित किए गए थे। इस दौरान 120 सत्रों में कारोबार संचालन के लिए ज़रूरी सभी पहलुओं को कवर किया गया, ताकि प्रतिभागी उद्यमिता की मजबूत नींव बना सकें।
दूसरे चरण में प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट पर आधारित व्यवहारिक ज्ञान पाने का मौका मिला, जिसमें व्यवसाय के वास्तविक माहौल को ध्यान में रखते हुए मार्केट रीसर्च और ऑन-फील्ड एक्सपोज़र को शामिल किया गया था। इस तरह के व्यवहारिक दृष्टिकोण से रक्षा कर्मियों को व्यवसाय के बारे में जानने-समझने का मौका मिला, इस आयोजन ने सुनिश्चित किया कि वे उद्यमिता की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रतिभागियों ने ओद्यौगिक साईट्स जैसे सिद्धचक्र वीविंग प्रा. लिमिटेड, अहमदाबाद और आइकोनिक स्टैच्यू ऑफ युनिटी का दौरा किया। उन्हें कारोबार के सफल संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर मिला।
यह प्रोग्राम भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के लिए एक और उपलब्धि है, जो विभिन्न वर्गों के लोगों को उद्यमिता प्रशिक्षण एवं अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इस प्रशिक्षण ने प्रतिभागियों को अपना व्यवसाय करने के लिए उद्यमिता की सोच, कौशल एवं आत्मविश्वास प्रदान किया।
कर्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेने वाले गणमान्य अतिथियोंमें ब्रिगेडियर एनवी नाथ, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप, अहमदाबाद और लेफ्टिनेन्ट कर्नल राकेश कुमार, भारतीय सेना शामिल रहे। इन अतिथियों ने अपने कर्मचारियों को ज़रूरी कौशल, ज्ञान प्रदान करने के लिए खुशी एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी जीवन के उदाहरण देकर बताया कि किस तरह जीवन का हर अध्याय आपके लिए नए अवसर लेकर आता है, हमें बस सही समय पर इनका सही इस्तेमाल करना होता है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ प्रतिभागियों को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया।