Homeगुजरातपिज्ज़ाu हट का नया मोमो मिया पिज्ज़ाॉ - ज्यूtसी मोमोज़ और चीज़ी...

पिज्ज़ाu हट का नया मोमो मिया पिज्ज़ाॉ – ज्यूtसी मोमोज़ और चीज़ी पिज्ज़ाr का अनोखा कॉम्बिनेशन

नई दिल्‍ली 04 अक्‍टूबर 2024: भारत के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद पिज्‍ज़ा ब्रांड पिज्‍ज़ा हट ने मोमो मिया पिज्‍ज़ा लॉन्‍च किया है। यह पिज्‍ज़ा‍ हट के बेहद खास चीज़ी पैन पिज्‍ज़ा और स्‍ट्रीट स्‍टाइल ज्‍यूसी मोमोज़ का एक अनोखा  कॉम्बिनेशन है। इसकी टॉपिंग तीखी शेज़वान सॉस से की गई है और इसके क्रस्‍ट पर मोमोज़ रखे गये हैं। यह वेज और नॉन-वेज दोनों किस्‍मों में उपलब्‍ध है। मोमो‍ मिया पिज्‍ज़ा की शुरूआती कीमत महज 269 रूपये है।

वेजिटेरियन मोमो मिया में एक क्रंची पैन पिज्‍ज़ा को कैप्सिकम, अनियन और स्‍वीटकॉर्न की टॉपिंग्‍स के साथ स्‍वादिष्‍ट वेजिटेबल मोमोज़ के साथ पेश किया गया है। नॉन-वेजिटेरियन मोमो मिया पिज्‍ज़ा  की पेशकश शेज़वान चिकन मीटबॉल, कैप्सिकम और अनियन टॉपिंग्‍स के साथ की गई है, जिसके किनारों पर स्‍वादिष्‍ट चिकन मोमोज़ हैं। इतना ही नहीं, तीखी शेज़वान सॉस की परत पिज्‍ज़ा के हर बाइट को और भी मज़ेदार बनाती है। चीज़ी पिज्‍ज़ा के साथ स्‍पाइसी शेज़वान सॉस और ज्‍यूसी मोमोज़ का आनंददायक स्वाद ग्राहकों को अवश्य पसंद आयेगा। 

पिज़्ज़ा हट इंडियन सबकॉन्टिनेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन पेवेकर ने कहा, ‘‘पिज़्ज़ा हट हमेशा पिज़्ज़ा को नए और अनोखे तरीकों से पेश करने पर ध्यान देता रहा है। बीते सालों में, हमने लगातार स्‍वादिष्‍ट और नये-नये रूपों में पिज्‍ज़ा की पेशकश की है, जिसने हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। मोमो मिया पिज्‍ज़ा इस प्रयास का एक विशेष उदाहरण है। हमारे ग्राहकों के लिये भारत के दो सबसे पसंदीदा फूड आइटम्‍स – मोमोज़ और पिज्‍ज़ा के इस बेहतरीन फ्यूज़न को लॉन्‍च कर हमें बेहद खुशी हो रही है। हमें पूरा भरोसा है कि मोमो मिया नये और मज़ेदार फूड अनुभवों की तलाश कर रहे ग्राहकों को पसंद आयेगा।’’ 

मोमो मिया पिज्‍ज़ा देश भर के 890 से अधिक सभी पिज्‍ज़ा हट रेस्‍टोरेंट्स में डाइन-इन, डिलीवरी और टेकअवे ऑप्‍शन्‍स में उपलब्‍ध है। ब्रांड द्वारा रोमांचक वैल्‍यू डील्‍स की पेशकश की जा रही है, जैसे कि 299 रूपये की शुरूआती कीमत में ‘मील फॉर 1’। इसमें एक मोमो मिया वेज या नॉन-वेज पिज्‍ज़ा और एक पेप्‍सी बॉटल शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read