गुजरात, अहमदाबाद 04 अक्टूबर 2024: त्योहारों का सीज़न जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे ही कॉरपोरेट्स भी अपने कर्मचारियों और कारोबारी साझेदारों के साथ त्योहारों की खुशियां साझा करने के लिए बेहद खास, बहुमूल्य और वैकल्पिक तरीकों की तलाश कर रहे हैं। पाइन लैब्स के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया अ
मेजन गोल्ड वाउचर, ऐसा ही एक बेहतरीन कॉर्पोरेट गिफ्टिंग सॉल्यूशन है। यह गोल्ड वाउचर अमेजन पे की सुविधा और सोने में निवेश को एक साथ पेश करता है। आप चाहें टीमों को प्रोत्साहित करना चाहते हों या फिर ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हों, हम यहां आपको यह बताने जा रहे हैं कि कि इस त्योहारी सीज़न में कॉर्पोरेट गिफ्टिंग के लिए अमेजन गोल्ड वाउचर क्यों बेहद अहम है। अमेजन गोल्ड वाउचर को अग्रणी फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (पाइन लैब्स) द्वारा जारी और संचालित किया जाता है।
विभिन्न ब्रांडों में सोना उपहार में देने का विकल्प: यह पारंपरिक गोल्ड वाउचर जैसा नहीं है जिसमें आपको एक ही ब्रांड का विकल्प मिलता है। अमेजन गोल्ड वाउचर अपनी तरह का पहला प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट है जिसमें इसे पाने वाला Amazon.in पर सीधे कल्याण, MMTC, तनिष्क और जोयालुक्कास जैसे भरोसेमंद गोल्ड ब्रांड्स में से अपना पसंदीदा ब्रांड चुन सकता है। इसकी मदद से वे अपनी स्टाइल और पसंद के अनुसार सिक्कों और बुलियन से लेकर आभूषणों तक, जैसे चाहें वैसे सोना खरीद सकते हैं।
देश भर के कर्मचारियों तक पहुंच: देश के कोन कोने तक मौजूद Amazon.in के मजबूत डिलीवरी नेटवर्क की मदद से, अमेजन गोल्ड वाउचर को टियर 2 और टियर 3 शहरों सहित भारत के 7,000 पिन कोड पर भुनाया जा सकता है। वे कॉरपोरेट्स जिनके कर्मचारी देश के विभिन्न शहरों में मौजूद हैं, उनके लिए यह गोल्ड वाउचर काफी फायदेमंद हैं। कर्मचारी चाहें कहीं भी रह रहा हो, इस वाउचर की मदद से वे सभी आसानी से बेहतरीन क्वालिटी वाले सोने के उत्पाद खरीद सकते हैं।
बेहतर अनुभव के लिए बिना झंझट डिजिटल डिलीवरी: अमेजन गोल्ड वाउचर को कॉर्पोरेट आसानी के साथ ईमेल या SMS जैसे डिजिटल चैनलों के जरिए भेज सकते हैं। इसके साथ ही वे सीधे पाने वाले के अमेजन अकाउंट में वाउचर भेज सकते हैं। इससे फिजिकल गोल्ड या गिफ्ट कार्ड देने की लॉजिस्टिक से जुड़ी परेशानी भी खत्म हो जाती है। विशेष रूप से बड़े संगठनों के लिए उपहार देने की प्रक्रिया और भी बेहतर हो जाती है। ग्राहक किसी भी अन्य गिफ्ट कार्ड की तरह अपने अमेजन पे अकाउंट में वाउचर जोड़ सकते हैं, खरीदारी करते समय वाउचर का उपयोग कर सकते हैं। यहां तक कि ग्राहकों को वाउचर को आंशिक रूप से भी रिडीम करने की सुविधा मिलती है। अमेजन ऐप और वेब के माध्यम से वाउचर के उपयोग और एक्सपाइरी को भी ट्रैक किया जा सकता है।
सुरक्षित और झंझट रहित कॉर्पोरेट गिफ्टिंग सॉल्यूशन : कॉर्पोरेट्स को आमतौर पर उपहार में सोना देते समय इसे खरीदने, इसकी डिलीवरी और इसकी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अमेजन गोल्ड वाउचर ने इन समस्याओं को हल कर दिया है। इसकी मदद से कंपनियां फिजिकल गोल्ड को संभालने के झंझट के बिना सोना उपहार में दे सकती हैं। यहां इसे पाने वाला टॉप ब्रांडों में से अपना पसंदीदा ब्रांड चुन सकते हैं, साथ ही प्रोडक्ट को सुरक्षित रूप से अपने घर पर डिलीवर भी करवा सकते हैं। अमेजन पे के साथ यह एक सुविधाजनक और रिवॉर्डिंग अनुभव है!
अमेजन गोल्ड वाउचर कॉर्पोरेट गिफ्टिंग के क्षेत्र में एक गेम-चेंजर पहल है। यह यूजर को फ्लेक्सिबिलिटी, सुरक्षा प्रदान करता है, साथ ही यह उपयोग में भी आसान है। चाहे कर्मचारियों को पुरस्कृत करना हो या ग्राहकों को प्रभावित करना हो, इन वाउचर की मदद से कारोबारियों को भी महंगे गिफ्ट प्रदान करना सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाता है। इन वाउचर्स को पाने वाले की जरूरत के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है।