अहमदाबाद 30 अक्टूबर 2024: राजेंद्र चावला ने सोनी लिव की वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका निभा रहे हैं। भारत के इस महान नेता का किरदार निभाने पर अपने अनुभव साझा करते हुए राजेंद्र ने कहा कि हमारा इतिहास सिर्फ घटनाओं का सिलसिला नहीं है, बल्कि एक ऐसी विरासत है जिसे हमें भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा, “जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों को परिवार की कहानियां सुनाते हैं, उसी तरह हमें अगली पीढ़ी को अपने देश के जन्म की कहानी भी सुनानी चाहिए। हमारी आज़ादी इतनी आसान नहीं थी। हमारे नेताओं ने अपनी निजी ज़िंदगियों और आराम का त्याग किया, ताकि एक दिन हमारा देश स्वतंत्र होकर खुली हवा में सांस ले सके।”
राजेंद्र चावला के लिए सरदार पटेल की भूमिका निभाना एक बेहद व्यक्तिगत अनुभव रहा। उनका मानना है कि फ्रीडम एट मिडनाइट सिर्फ तारीखों और तथ्यों को नहीं दोहराती, बल्कि भारत की आजादी के पीछे छिपी असली चुनौतियों और जीत की कहानियों को जीवंत करती है। उन्होंने कहा, “हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती मना रहे हैं, ऐसे में उनका किरदार निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है और यह हमारी जड़ों से जुड़ने की एक यात्रा भी रही है। जब मुझे पता चला कि उन्होंने 562 रियासतों को एकजुट करने जैसी कितनी मुश्किल चुनौतियों का सामना किया, तो हमारे देश को आकार देने वाले उनके साहस, एकता और दूरदृष्टि के प्रति मेरा सम्मान और बढ़ गया। हमें यह समझना जरूरी है कि हम कहां से आए हैं, क्योंकि इन कहानियों को जानकर और उनका सम्मान करके हमें ताकत मिलती है। इतिहास सिर्फ अतीत नहीं है; यह हमारी एकता और उस रिश्ते की बुनियाद है, जो हमें आज भी एक साथ जोड़े रखती है।”
फ्रीडम एट मिडनाइट मशहूर लेखकों डोमिनिक लेपिएर और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित है। यह एक शानदार पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो भारत की आजादी के साल के महत्वपूर्ण पलों को जीवंत करती है। इस सीरीज में ऐतिहासिक घटनाओं को उन प्रभावशाली हस्तियों के नजरिये से दिखाया गया है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और इसके विभाजन में अहम भूमिका निभाई थी। दर्शकों को इस सीरीज के जरिए आजादी के संघर्ष और विभाजन के बाद के नतीजों को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
यह सीरीज एमी एंटरटेनमेंट और स्टूडियोनेक्स्ट की साझेदारी में बनाई गई है, जिसे निखिल आडवाणी ने शोरनर और निर्देशक के रूप में तैयार किया है। इस शो को अभिनंदन गुप्ता, अद्वितीय कारेंग दास, गुंदीप कौर, दिव्या निधि शर्मा, रेवंता साराभाई और एथन टेलर ने लिखा है। सीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला, आरिफ ज़कारिया, इरा दुबे, केसी शंकर, आरजे मलिष्का, राजेश कुमार, ल्यूक मैकगिबने, एंड्रयू कुलम, रिचर्ड टेवरसन, एलिस्टेयर फिनले और कॉर्डेलिया बुगेजा जैसे शानदार कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फ्रीडम ऍट मिडनाइट नवंबर से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है