Homeगुजरातसोनी लिव का बहुप्रतीक्षित शो ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का तीसरा टीज़र जारी,...

सोनी लिव का बहुप्रतीक्षित शो ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का तीसरा टीज़र जारी, 15 नवंबर से होगी स्ट्री मिंग शुरू

अहमदाबाद 05 नवंबर 2024: सोनी लिव ने ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का तीसरा टीज़र जारी किया है, जो इतिहास के एक बेहद अहम पल को सामने लाता है। इसमें महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल से कहते हैं कि वह मुहम्मद अली जिन्ना को देश की लीडरशिप देने का सुझाव दें, ताकि भारत के विभाजन को रोका जा सके। यह सीरीज एक रोमांचक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें 1947 में भारत की आजादी से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को दिखाया गया है।

‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को एम्‍मी एंटरटेनमेंट ने स्टूडियोनेक्‍स्‍ट के सहयोग से तैयार किया है, और इसके शोरनर व निर्देशक निखिल आडवाणी हैं। यह सीरीज डोमिनिक लेपीरे और लैरी कॉलिन्‍स की किताब पर आधारित है। इसकी कहानी एक प्रतिभाशाली टीम ने लिखी है, जिसमें अभिनंदन गुप्‍ता, अद्वितीय कारेंग दास, गुणदीप कौर, दिव्‍य निधि शर्मा, रेवंता साराभाई और एथन टेलर शामिल थे और यह आजादी के लिए संघर्ष के दौरान घटित महत्वपूर्ण घटनाओं को गहराई से दर्शाती है।

इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। सिद्धांत गुप्‍ता जवाहरलाल नेहरु, चिराग वोहरा महात्‍मा गांधी, राजेन्‍द्र चावला सरदार वल्‍लभभाई पटेल, आरिफ ज़कारिया मोहम्‍मद अली जिन्‍ना, इरा दुबे फातिमा जिन्‍ना, मलिश्‍का मेंडोन्‍सा सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार लियाकत अली खान, केसी शंकर  वी.पी. मेनन, ल्‍युक मैकगिबनी लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कोर्डेलिया बगेजा लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्‍टेयर फिनले आर्किबाल्‍ड वेवेल, एंड्रू कुलम क्‍लेमेंट एटली और रिचर्ड टेवरसन सीरिल रेडक्लिफ के प्रमुख किरदारों को परदे पर साकार कर रहे हैं।

ट्रेलर लिंक : https://www.instagram.com/reel/DB8OuSLIrck/?igsh=Z3hyZmk5Zm1mZGQw

सोनी लिव पर 15 नवंबर से शुरू होगी ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’: इतिहास को देखने का अनोखा मौका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read