बैंगलोर 13 नवंबर 2024 – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) कार खरीदारों के लिये इस साल वर्षान्त को आकर्षक बनाने के लिए उत्साहित है। इसके लिए इसने अपने लोकप्रिय मॉडल के स्पेशल लिमिटेड एडिशन पेश किये हैं। ये हैं – ग्लैन्जा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर।
हाल में पेश किए गए फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को मिली जोरदार कामयाबी के बाद, स्पेशल लिमिटेड-एडिशन टोयोटा की प्रतिबद्धता को ग्राहक के केंद्र में ले जाता है और इस एक कदम के लिए टोयोटा जेनुइन एक्सेसरी (टीजीए) पैकेज की पेशकश की जाती है। ग्राहकों को अपने वाहनों को व्यैक्तिक करने देकर, स्पेशल लिमिटेड-एडिशन के रूप में खरीदारों को एक विशेष उन्नत रूपांतर खरीदने और रखने की अनुमति देता है। यह स्टाइल और बेहतर उपयोगिता के एक शानदार मेल के साथ मिलता है। इससे ग्राहकों के लिए स्पेशल एडिशन पैकेज और एक्सक्लूसिव वर्षान्त पेशकशों में से चुनना संभव होता है।
स्पेशल लिमिटेड एडिशन के अलावा, टोयोटा ग्लैन्जा अर्बन क्रूजर टैसर और रुमियन (सीएनजी मॉडल को छोड़कर) पर टोयोटा 1 लाख रुपये से ऊपर की कीमत पर साल के अंत में विशेष ऑफर दे रही है। शानदार उपभोक्ता लाभ 31 दिसंबर 2024 तक मिलते रहेंगे।
टोयोटा ग्राहक प्रथम दर्शन (कस्टमर फर्स्ट फिलॉस्फी) पर टिप्पणी करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय, श्री सबरी मनोहर ने कहा, “हम, ग्लैन्जा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइराडर के हमारे पूर्व घोषित फेस्टिवल एडिशन को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। इनमें से प्रत्येक प्रीमियम स्टाइलिंग और उन्नत सुविधाओं का अनूठा संयोजन पेश करते है। ग्लैन्जा, क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर का नया विशेष सीमित संस्करण हमारे ग्राहकों की बढ़ी हुई प्राथमिकताओं को पूर्ण करने वाली पेशकशों को तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है, जिससे उनके स्वामित्व का अनुभव बेहतर होता है।
इन विशेष टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज़ के साथ -साथ विस्तारित वारंटी कवरेज के साथ, ग्राहक एक सहज स्वामित्व अनुभव का आनंद ले सकते हैं। हमारा मानना है कि ये सीमित अवधि के संस्करण ग्राहकों को एक स्टाइलिश, फीचर-समृद्ध वाहन के मालिक होने का एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका साल के अंत का जश्न और यादगार बन जाता है।”
ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग अब सभी टोयोटा डीलरशिप पर उपलब्ध है, साथ ही www.toyotabharat.com/online-booking ।