Homeगुजराततनाव 2 वॉल्यूम 2 की 6 दिसंबर से होगी स्ट्रीमिंग, रोमांचक...

तनाव 2 वॉल्यूम 2 की 6 दिसंबर से होगी स्ट्रीमिंग, रोमांचक ट्रेलर अभी देखें!

अहमदाबाद 28 नवंबर 2024: तनाव 2 की बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इसके वॉल्यूम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है! इस सीजन में काफी कुछ दांव पर लगा है, देश की सुरक्षा पर गहरा संकट मंडरा रहा है। तनाव 2 ने बहादुरी, छल, लालच, प्यार और बदले की कहानी को पहले से कहीं ज्यादा रोचक तरीके से पेश किया है। कबीर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीजी) को एक बड़े ही खतरनाक दुश्मन का सामना करना है- और वह है एआई दमिश्क। वह बदले की आग में जल रहा एक युवा है जोकि कश्मीर पर कहर बरसाना चाहता है।

जाने-माने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने नए सीजन के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘पहले सीजन से उम्मीदें बहुत ज्‍यादा बढ़ गई थीं, हमने तनाव 2, वॉल्यूम 2 के साथ उन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी टीम ने पहले से भी कहीं ज्यादा दमदार, एक्शन से भरपूर और विचारों को झकझोर देने वाली कहानी तैयार की है। इस सीजन में हमने यह थीम रखी है कि देश सबसे पहले है, हमने इंसानी परिस्थितियों की पेचीदिगियों, अच्छे और बुरे के बीच की धुंधली लाइन और इंसानी जज्बे की ताकत को दिखाने का प्रयास किया है। तनाव 2 वॉल्यूम 2 सिर्फ कहानी का अगला हिस्सा नहीं है- बल्कि कुछ बहुत अच्छा करने के लिए दी गई कुर्बानियों का एक रिमांइडर है। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।’’

एप्लॉज़ एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित तनाव, इजराइली सीरीज फौदा का आधिकारिक रीमेक है। इसे बनाया है एवी इस्साचरोफ ने और इसका वितरण किया है यस स्टूडियोज़ ने। पुरस्कृत डायरेक्टर सुधीर मिश्रा और ई.निवास ने इसका निर्देशन किया है। इस शो में मानव विज, गौरव अरोड़ा, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमनी सदाना जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।

ट्रेलर की लिंक: https://youtu.be/kJodkXIZYhQ?si=EbFpHqqZCTeWpd-z

देखिए, तनाव 2 वॉल्यूम 2, सिर्फ सोनी लिव पर 6 दिसंबर से!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read