Homeइलेक्ट्रानिक्सअमेजन इंडिया का पहला ब्लैक फ्राइडे इवेंट 29 नवंबर को होगा लाइव

अमेजन इंडिया का पहला ब्लैक फ्राइडे इवेंट 29 नवंबर को होगा लाइव

अमेजफ‍िट, सैमसंग, एप्‍पल, सोनी और अन्‍य टॉप ब्रांड्स के उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर शानदार ऑफर्स प्राप्‍त करें

नाइक, एडिडास, टॉमी हिलफ‍िगर, जीन पॉल, केल्विन क्‍लेन जैसे लाइफस्‍टाइल ब्रांड्स पर उठाएं टॉप डील्‍स का लुत्‍फ

एलजी, पैनासोनिक और सैमसंग जैसे ब्रांड्स के लार्ज एप्‍लाएंसेस पर करें बड़ी बचत

विंटर स्‍टोर पर विंटर केयर के लिए जरूरी चीजों और स्‍टाइलिश सीजनल सामान हासिल करें, जिसमें डाबर, सेबामेड लोशन और टाटा टी जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं

ग्राहक एचडीएफसी, इंडसइंड, बॉब कार्ड और एचएसबीसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट हासिल कर सकते हैं

बेंगलुरु 28 नवंबर 2024: अमेजन इंडिया ने अपने पहले ब्‍लैक फ्राइडे इवेंट की घोषणा की है, जो 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित होगा। वैश्विक स्‍तर पर एक बेहद लोकप्रिय इवेंट अमेजन इंडिया का पहला ब्‍लैक फ्राइडे इवेंट होगा, जिसमें इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, एप्‍लाएंसेस, फैशन औश्र ब्‍यूटी कैटेगरी में एप्‍पल, सैमसंग, सोनी, नाइक, कैल्विन क्‍लेन, एडिडास, टॉमी हिलफ‍िगर, पैनासोनिक, जीन पॉल, डाबर, एलजी, एल्‍डो, स्‍वारोवस्‍की जैसे ब्रांड्स पर डील्‍स मिलेंगी।   

सौरभ श्रीवास्‍तव, वाइस प्रेसिडेंट, कैटेगरीज, अमेजन इंडिया ने कहा, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता ने भारी बचत के लिए भारतीय ग्राहकों की भूख को प्रदर्शित किया है। अब हम वैश्विक स्‍तर पर अमेजन के लोकप्रिय शॉपिंग इवेंट ब्‍लैक फ्राइडे को पहली बार भारत में Amazon.in पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें भारतीय और इंटरनेशनल दोनों ब्रांड्स के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, ब्‍यूटी, होम एप्‍लाएंसेस और डेकोर पर बड़ी बचत होगी। यह सभी श्रेणियों में ग्राहकों को असाधारण कीमत और शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

ग्राहक एचडीएफसी, इंडसइंड, बॉब कार्ड और एचएसबीसी बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट हासिल कर सकते हैं। ब्‍लैक फ्राइडे सेल के लिए, प्राइम मेंबर्स अमेजन को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सभी खरीदारी पर अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्‍त करने के पात्र होंगे, जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। प्राइम मेंबर्स प्राइम डे सहित विशेष शॉपिंग इवेंट्स तक जल्‍दी पहुंच का आनंद उठा सकेंगे।

मोबाइल, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और एक्‍सेसरीज पर 40-75% तक छूट  

  • सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स – सैमसंग गैलेक्सी प्रो ब्लूटूथ हेडफ़ोन के साथ एक उच्च-गुणवत्ता वाले ऑडियो अनुभव में खुद को विसर्जित करें, जिसमें एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर है। मनोरंजन और काम के लिए इसका आरामदायक डिज़ाइन आदर्श है।
  • अमेजफ‍िट एक्टिव 42एमएम एमोलेड स्‍मार्टवॉच – अमेजफ‍िट स्‍मार्टवॉच के साथ अपने फ‍िटनेस गेम को प्राथमिकता दें- अलेक्‍सा-सक्षम स्‍मार्ट फीचर्स के साथ वर्कआउट, हेल्‍थ ट्रैकिंग के लिए यह आपका एक शानदार साथी है।
  • एप्‍पल मैकबुक एयर लैपटॉप – एप्‍पल मैकबुक एयर के साथ एम1 चिप के साथ पावर और परफॉर्मेंस का आनंद उठाएं- स्‍लीक, फास्‍ट और प्रोडक्टिविटी के लिए एकदम शानदार।
  • सैमसंग गैलेक्‍सी एस23 अल्‍ट्रा – एस23 अल्ट्रा पर गैलेक्सी एआई की शक्ति से अपनी यादों को उज्जवल बनाएं। यह आपको फोटो असिस्‍ट के साथ बेहतरीन पिक्‍चर को आसानी से लेने में मदद करता है और लाइव ट्रांसलेट के साथ सभी भाषाओं में जल्दी से संवाद करने में सहायता करता है।

होम एप्‍लाएंसेस पर 65% तक की बड़ी बचत करें

लगैज, हैंडबैग्‍स और लग्‍जरी ब्रांड्स पर 40-70% तक छूट  

फन और रिलेक्‍सेशन के पसंदीदा आइटम्‍स पर बेजोड़ ऑफर्स

  • सोनी प्‍लेस्‍टेशन®5 डिजिटल एडिशन – एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में स्‍लीक और शक्तिशाली सोनी प्‍लेस्‍टेशन®5 डिजिटल एडिशन के साथ एक कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन में अगली पीढ़ी के प्रदर्शन के साथ अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएं।
  • शाओमी 80 सेमी एचडी रेडी गूगल एलईडी टीवी – शाओमी 32 इंच एचडी रेडी स्‍मार्ट गूगल एलईडी टीवी के साथ 1366 x 768 पिक्‍सल के लिए अपने डिस्‍पले को अपग्रेड करें। यह टीवी स्‍क्रीन मिररिंग, क्विक म्‍यूट, ब्‍लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और ईथरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है।

विंटर केयर जरूरतों पर बेजोड़ ऑफर्स

  • डाबर च्‍वनप्राश – डाबर च्यवनप्राश के साथ स्वाभाविक रूप से अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ावा दें – आयुर्वेदिक अच्छाई से समृद्ध, अब इसके साथ पाए 50 ग्राम शहद पैक एकदम मुफ्त
  • टाटा टी प्रीमियम 5किग्रा पावडर – अपने दिन की शुरुआत टाटा टी प्रीमियम के समृद्ध और ताज़ा स्वाद के साथ करें जिसे भारत के विविध चाय-प्रेमी स्वाद के अनुरूप तैयार किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read