Homeगुजरातभारत फ्लोरिंग्स एंड टाईल्स ने एचसीपीआईडी के साथ गठबंधन में एक्सक्लुसिव ‘शून्य...

भारत फ्लोरिंग्स एंड टाईल्स ने एचसीपीआईडी के साथ गठबंधन में एक्सक्लुसिव ‘शून्य ताल कलेक्शन’ पेश किया

मुंबई, भारत 01 दिसंबर 2024: भारत फ्लोरिंग्स एंड टाईल्स (बीएफटी) हैंडक्राफ्टेड सीमेंट टाईल्स में अग्रणी और भारतीय डिज़ाईन की विरासत की संरक्षक है, जिसने बीएफटी एक्स एचसीपीआईडी शून्य-ताल कलेक्शन लॉन्च किया है। टाईल्स की इस एक्सक्लुसिव रेंज में विरासत और इनोवेशन का बेहतरीन मिश्रण है, जिसने आधुनिक सौंदर्य के साथ भारतीय डिज़ाईन के कालातीत सिद्धांत पेश किए हैं।

इस कलेक्शन का अनावरण एक विशेष कार्यक्रम में किया गया, जिसमें कैना पटेल, कणिका अग्रवाल महादेववाला, सोंके हूफ, फिरदौस वरियावा जैसे मशहूर आर्किटेक्ट्स और डिज़ाईनर्स ने हिस्सा लिया। इन प्रतिष्ठित वक्ताओं ने हैंडक्राफ्टेड टाईल्स की कला, भारतीय डिज़ाईन के क्रमिक विकास और शून्य-ताल की प्रेरणा के बारे में गहन चर्चा की।

शून्य-ताल कलेक्शन केवल फ्लोरिंग के समाधान पेश नहीं करता है, बल्कि स्टोरीटैलिंग का एक कैनवास प्रदान करता है। भारत में शून्य के प्राचीन सिद्धांत और ताल की मधुरता (जो तबले की ताल में आत्मसात होती है) से प्रेरित यह कलेक्शन परंपरा और आधुनिकता का एक लयबद्ध संगम पेश करता है।

अग्रणी डिज़ाईनर, कैना पटेल ने कहा, ‘‘इस कलेक्शन की हर टाईल में शून्य की असीमित क्षमता और तबला की तालबद्ध मधुरता है, जो परंपरा को इनोवेशन से जोड़ती है।’’

संस्कृति, लय और बहुमुखी उपयोगिता का मिश्रण

शून्य-ताल कलेक्शन असीमित रचनात्मकता के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें मिनिमलिस्ट और जटिल डिज़ाईन का सुगम मिश्रण है। इसके वार्म, कूल और न्यूट्रल टोन लयबद्ध पैटर्न पेश करते हैं, तथा व्यक्तिगत स्थानों के अनुरूप इनके रंगों को अनुकूलित किया जा सकता है।

भारत फ्लोरिंग्स एंड टाईल्स के वाईस चेयरमैन, फिरदौस वारियावा ने कहा, ‘‘इस कलेक्शन में शून्य और ताल की भावना है, जिसमें असीमित क्षमता और तालबद्ध इनोवेशन का मिश्रण डिज़ाईनर्स को विरासत और रचनात्मकता प्रदर्शित करने वाले स्थानों का निर्माण करने में समर्थ बनाता है।’’

उत्कृष्टता के 100 साल

भारत फ्लोरिंग्स एंड टाईल्स की स्थापना 1922 में की गई थी। यह सौ सालों से ज्यादा समय से हैंडक्राफ्टेड टाईल्स के क्षेत्र में अग्रणी है। पारंपरिक कारीगरी का संरक्षण करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, बीएफटी कला और इनोवेशन के साथ बेहतरीन उत्पादों का निर्माण करती है, जो समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं।

यह कलेक्शन भारत में डिज़ाईन की विरासत पेश करता है। यह आधुनिक स्थानों के लिए व्यवहारिक और उपयोगी समाधान प्रदान करता है, तथा उन लोगों के लिए उत्तम है, जो कालातीत सौंदर्य के साथ गहन और आकर्षक इंटीरियर चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read