- 30 जून को दौड़ लगाएगा सूरत, फिटनेस का संदेश देने दौड़ लगाएंगे हजारों सूरतवासी।
- आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में होगा मैराथन का आयोजन।
- 21 किमी. 10 किमी. 5 किमी. की टाइम रन के साथ 3 किमी. की ड्रीम रन में दौड़ेंगे युवा।
- श्री हर्ष संघवी, राज्य मंत्री गृह – खेल युवा एवं संस्कृति गुजरात, एसके सूरत मैराथन में मुख्य अतिथि होंगे
सूरत, 22 जून 2024: सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से जानी जाने वाली सूरत नगरी अब एक नए उत्सव के लिए जानी जाएगी, वो है हेल्थ। हेल्थ अवेयरनेस के लिए 30 जून को शहर में होने वाली एसके सूरत मैराथन के प्रति युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है। सूरत में होने वाली मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन में युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन की भारी संख्या में युवाओं के साथ ग्रहणियों का उत्साह भी देखने लायक है। एसके सूरत मैराथन में हजारों की संख्या में रनर्स भाग लेंगे।
एसके सूरत मैराथन शहर का पहला संस्करण है लेकिन मैराथन के प्रति उत्साह और उन्माद का सुरूर सिर चढ़कर बोल रहा है। आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली एसके सूरत मैराथन की तैयारियां भी अपने अंतिम पड़ाव पर है। बिब डिस्ट्रीब्यूशन की तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी।
यूथ और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन फ्री –
देश की सबसे बड़ी मैराथनों में शुमार जयपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा एसके मैराथन के भी आयोजक हैं। आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए श्री मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर मैराथन के बाद लोगों में हेल्थ को लेकर अवेयरनेस आयी है। रनिंग कल्चर को भी बढ़ावा मिला है। वही इम्पेक्ट सूरत में भी देखने को मिल रहा है। यूथ और महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए इनका रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किया जा रहा है। एसके सूरत मैराथन के माध्यम से सूरत में रनिंग कल्चर को बढ़ाने के साथ साथ सूरत को सबसे स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर शहर बनाने का संदेश भी दिया जाएगा।
सूरतवासियों को पहली पसंद ‘ड्रीम रन’ –
वहीं रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जानकारी देते हुए मैराथन समन्वयक डेनी निरबान ने बताया कि एसके मैराथन में 21 किमी. 10 किमी. और 5 किमी. की टाइम रन के साथ 3 किमी. की ड्रीम रन भी रखी गयी है। ड्रीम रन में ग्रहणियों की भागीदारी सबसे ज्यादा है। www.suratmarathon.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। बता दें कि सूरत पुलिस भी इस आयोजन में सहयोग कर रही है।