प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के मर्मज्ञ मोरारी बापू ने सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार को निधन हो गया।
मोरारी बापू ने कहा, “अत्यंत प्रतिभाशाली तबला वादक, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी रूहानी संगीत और मोहक तबला वादन से भरी दुनिया से विदाई की खबर ने गहरा दुख पहुंचाया है।”
मोरारी बापू ने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन का तालगाजरडा के प्रति गहरा स्नेह सर्वविदित है। उन्होंने आगामी हनुमान जयंती पर तालगजरडा में प्रस्तुति देने को लेकर बातचीत भी की थी। बापू ने कहा कि उनका अचानक निधन सभी के लिए एक बड़ा आघात है।
मोरारी बापू ने आगे कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन में वे सभी गुण थे जो महानता के लिए आवश्यक होते हैं। उनका जीवन वास्तव में धन्य था। बापू ने उस्ताद जाकिर हुसैन को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।