Homeगुजरातकीको ने गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में खोला अपना सबसे बड़ा फ्लैगशिप...

कीको ने गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में खोला अपना सबसे बड़ा फ्लैगशिप स्टोर

गुजरात, अहमदाबाद 23 दिसंबर 2024: 65 सालों से 120 देशों में पैरेंट्स के भरोसेमंद बेबी केयर ब्राण्ड कीको ने गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में अपने नए फ्लैगशिप स्टोर का लॉन्च किया। यह नया स्टोर भारत में रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने तथा गुरूग्राम के परिवारों के लिए भरोसेमंद बेबी केयर सोल्युशन्स उपलब्ध कराने के कीको के प्रयासों की पुष्टि करता है। यह नया स्टोर देश में कीको के विस्तार में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है जो एनसीआर में विश्वस्तरीय बेबी केयर प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आर्टसाना इंडिया (कीको) के सीईओ श्री राजेश वोहरा ने फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया, जो देश में ब्राण्ड का सबसे बड़ा स्टोर भी है। शहर की प्राइम लोकेशन में मौजूद यह स्पेशियस स्टोर एम्बिएन्स मॉल की दूसरी मंज़िल पर स्थित है। स्टोर के अनुकूल माहौल में पैरेंट्स अपने बेबी के लिए प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज की खरीदारी कर सकते हैं जैसे कपड़े, स्ट्रॉलर, कार सेफ्टी सीट, कॉस्मेटिक्स, फीडिंग एक्सेसरीज़, खिलौने, हाईचेयर, कॉट्स एवं क्रिब्स आदि। ‘कीको रीसर्च सेंटर’ में रीसर्च के बाद बेबी की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए इन प्रोडक्ट्स को तैयार किया जाता है, ऐसे प्रोडक्ट्स जिन पर पैरेंट्स पूरा भरोसा कर सकते हैं।

‘‘कीको के भरोसेमंद बेबी केयर सोल्युशन्स को परिवारों के करीब लाने के मिशन के साथ हमने यह स्टोर खोला है, जहां पैरेंट्स अपने बेबी की देखभाल के लिए सर्वोच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं। हम उन्हें ऐसा माहौल उपलब्ध कराना चाहते हैं, जहां वे प्रोडक्ट्स को देखकर, सोच-समझ कर इन्हें खरीद सकें। हालांकि कीको देश भर में ऑनलाईन एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है, वहीं चुनिंदा महानगरों में हमारे अपने स्टोर्स भी हैं। इस विस्तार के साथ हम उपभोक्ताओं को स्टोर में खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं और कीको के प्रोडक्ट्स को मेट्रो और मिनी-मेट्रो शहरों में अधिक परिवारों तक पहुंचाना चाहते हैं।’’ आर्टसाना इंडिया (कीको) के सीईओ राजेश वोहरा ने कहा।

उपभोक्ताओं के पसंदीदा बेबी केयर ब्राण्ड के रूप में कीको अपना विस्तार कर रहा है, जिसने अपने प्रोडक्ट्स को देश भर में छोटे, बड़े, औरघनी आबादी वाली शहरों तक भी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कीको उन पैरेंट्स की ज़रूरतों को पूरा करता है जो अपने बेबी की देखभाल के लिए सोच-समझ कर उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स ही खरीदना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read