इसके।माध्यम से क्रॉस जींस मना रहा है स्टाइल, आराम और कारीगरी का उत्सव
वड़ोदरा 10 जनवरी 2025: क्रॉस जींस, भारत का अपना वूमंस वेयर डेनिम ब्रांड, जो कि अपने शानदार फिट और समसामयिक अंदाज के लिए जाना जाता है, ने गर्व से भारत में अपने दसवें स्टोर का शुभारंभ किया है जो खुल चुका है वड़ोदरा में। इस नए स्टोर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं बॉलीवुड की अदाकारा श्रेया शर्मा जिनका स्टाइल स्टेटमेंट आरामदायक और शालीन होने के साथ-साथ कैजुअल और ट्रेंडी भी है।
क्रॉस जीन का यह नया स्टोर शहर के सेंट्रल मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर 600 स्क्वायर फीट में खुला है जहां डेनिम के प्रचलित और पसंदीद डिजाइन रखे गए हैं जैसे कि फ्लेयर, वाइड-लेग, स्ट्रेट फिट, स्किनी फिट, कार्गो आदि। साथ ही टॉपवेयर में भी यहां ग्राफिक टी-शर्ट, शर्ट, स्वेटशर्ट, क्रॉप टॉप जैकेट आदि भी उपलब्ध है।
फैशन रिटेल के क्षेत्र में अपने दो दशक के अनुभव के साथ क्रॉस जींस अपनी आत्मनिर्भरता की खासियत को गर्व से अपनाता है। एक-एक जींस को डिजाइन करने से लेकर उसके निर्माण तक और फिनिशिंग टच देने तक की प्रत्येक प्रक्रिया को भारत में ही एक ही स्थान पर निष्पादित की जाती है, जिससे बेमेल गुणवत्ता तो सुनिश्चित होती ही है साथ ही भारतीय महिलाओं की शारीरिक बनावट के अनुरूप भी प्रत्येक वस्त्र को बनाया जाता है। यह ब्रांड बाजार में किफायती और ट्रेंडी के बीच के अंतर को पाटने का काम करता है और आज की आधुनिक महिला की जीवनशैली और उसकी पसंद ना पसंद को ध्यान में रखते हुए हर परिस्थिति के अनुरूप, लंबे चलने वाले और किफायती परिधान उपलब्ध करवाता है।
देशभर के बड़े मल्टी ब्रांड स्टोर में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब क्रॉस जींस अपने खुद के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट और अपनी स्वयं की एक्सक्लूसिव वेबसाइट – www.krausjeans.com के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।
यहां एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट ग्राहकों को इस ब्रांड को और गहराई से अनुभव करने का मौका देता है जहां उन्हें ब्रांड के उच्चतम गुणवत्ता वाले, टेलर फिट और नवीनतम स्टाइल के परिधान एक स्थान पर मिल सकते हैं। क्रॉस जींस का यह देशव्यापी विस्तार इससे पहले कुछ अन्य प्रमुख शहरों में किया जा चुका है जिसमें कुछ प्रमुख फैशन पसंद शहर शामिल हैं जैसे मुंबई, पुणे, दिल्ली, वडोदरा, बेंगलुरु, इंदौर, भोपाल और ब्रांड का पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर जो कि दुबई में खुला है। इस विस्तार के साथ ही क्रॉस जींस की देशभर में पहुंच के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने उच्चतम गुणवत्ता और किफायती दामों के बेहतरीन परिधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता भी बढ़ गई है, जिससे ग्राहक क्रॉस जींस को अपनी जीवन यात्रा का हिस्सा बनाएं।
अपने इस नए स्टोर को लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए क्रॉस जींस के सह-संस्थापक श्री रवि पंजाबी ने कहा कि, “हम वड़ोदरा में अपना यह पहला स्टोर खुलने पर बहुत उत्साहित हैं, जो की देशभर में हमारा दसवां स्टोर है। यह एक्सक्लूसिव स्टोर हमारे ग्राहकों के हम पर जताए गए भरोसे और प्रेम की बानगी है। अपने रंगीन मिजाज और फैशन की जागरूक पसंद के लिए जाना जाने वाला शहर वड़ोदरा और क्रॉस की जोड़ी बेमेल होगी। हमारे मेड इन इंडिया के वादे के साथ हम हमारे ग्राहकों के लिए अतुलनीय फिट, उच्च गुणवत्ता के परिधान और महिलाओं को सशक्त करने और उनका व्यक्तित्व दर्शाने वाली डिजाइन उनके समक्ष पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम हमारे जानकार क्लाइंट को अपना वड़ोदरा के स्टोर में आमंत्रित करते हैं और उनके साथ उनकी स्टाइल की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तत्पर है।”