Homeगुजरातसिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने एंट्रैंस टेस्टः SET 2025 & SITEEE 2025के...

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने एंट्रैंस टेस्टः SET 2025 & SITEEE 2025के माध्यम से अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

भारत 15 जनवरी 2025: अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) (एसआईयू) ने सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEE) 2025 के माध्यम से अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल पोर्टल के ज़रिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस टेस्ट में उम्मीदवारों को दो मौके मिलते हैं, जिसमें उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैद्य माना जाता है। प्रवेश परीक्षा 5 मई 2025 और 11 मई 2025 को होगी, परिणामों की घोषणा 22 मई 2025 को की जाएगी।

सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) एक घण्टे की कम्प्यूटर-आधारित प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न विषयों में छात्रों के एप्टीट्यूड का मूल्यांकन करती है। हर परीक्षा में उम्मीदवारों को दो अटेम्प्ट मिलते हैं। भारत के 80 शहरों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा बड़ी संख्या में छात्रों के लिए सुलभ है।
सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) में जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनैस और एनालिटिकल एवं लॉजिकल रीज़निंग का मूल्यांकन किया जाता है। वहीं एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) परीक्षा इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों के लिए है जो फिज़िक्स, कैमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में छात्रों की क्षमता का मूल्यांकन करती है। दोनों परीक्षाओं में तीन से चार सेक्शन्स में 60 बहु-विकल्पी सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। ऐसे में छात्र आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं। विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ये टेस्ट छात्रों को मूल्यांकन का तनावरहित एवं व्यापक अनुभव प्रदान करते हैं।

योग्यता के मापदण्डः
सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) 2025 के लिए ज़रूरी है कि छात्र ने बारहवीं (10 प्लस 2) या समकक्ष बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी के लिए 45 फीसदी) प्राप्त किए हों। वे छात्र जो ऑनर्स विद रिसर्च का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें सेमेस्टर 6 के अंत तक 7.5 सीजीपीएस या इससे ज़्यादा हासिल करना होगा। मल्टीपल एंट्रीज़ के लिए योग्यता के मापदण्ड एफवाययूजी प्रोग्राम के लिए युनिवर्सिटी के लेटरल एंट्री नियमों पर निर्भर होंगे।

एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) के लिए ज़रूरी है कि छात्र ने अनिवार्य विषय के रूप में फिज़िक्स और मैथेमेटिक्स तथा साथ में एक विषय- कैमिस्ट्री/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रोनिक्स/ इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/ बायोलोजी/ इन्फोर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज़/ बायोटेक्नोलॉजी/ टेकनिकल वोकेशनल विषय/ एग्रीकल्चर/ इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/ बिज़नेस स्टडीज़/ एंटरेप्रेन्योरशिप में 10 प्लस 2 परीक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ पास की हो। (एससी/एसटी के लिए 40 फीसदी)। अथवा डी. वॉक या संबंधित सेक्टर में परीक्षा पास की हो। युनिवर्सिटी विभिन्न बैकग्राउण्ड जैसे मैथेमेटिक्स, फिज़िक्स, इंजीनियरिंग, ड्राइंग से आने वाले छात्रों के लिए बिज कोर्सेज़ भी उपलब्ध कराती है, ताकि वे लैवल प्लेइंग फील्ड के लिए तैयारी कर सकें और उन्हें प्रोग्राम के अनुकूल परिणाम मिलें।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाः
सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) में रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवारों को www.set-test.orgके ज़रिए 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हर परीक्षा के लिए रु 2250 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क तथा प्रति प्रोग्राम रु 1000 का शुल्क देना होगा। भुगतान ऑनलाईन या ‘सिम्बायोसिस टेस्ट सेक्रेटेरियट’ के नाम पर डीडी के ज़रिए किया जा सकता है। पहले टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2025 को तथा दूसरे टेस्ट के लिए 30 अप्रैल 2025 को डाउनलोड किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें registration link

बदलावकर्ताओं की ग्लोबल कम्युनिटी के साथ जुड़ें
सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट (SET) और एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) छात्रों को सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) (एसआईयू) में प्रतिष्ठित अंडरग्रेजुएट और इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में प्रवेश पाने का मौका देते हैं। एसईटी के ज़रिए छात्र 11 अंडरग्रेजुएट संस्थानों में विभिन्न विषयों में प्रवेश पा सकते हैं जैसे मैनेजमेन्ट, मास कम्युनिकेशन, इकोनोमिक्स, अप्लाईड स्टेटिसटिक्स एवं डेटा साइंस, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट एवं एक्सरसाइज़ साइंस, कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन्स और लिबरल आर्ट्स। ये कोर्सेज़ पुणे, नोएडा, नागपुर, बैंगलुरू और हैदराबाद स्थित एसआईयू के कैम्पस में उपलब्ध हैं।

एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम (SITEEE) छात्रों को आधुनिक विषयों में विशेष इंजीनियरिंग प्रोग्राम उपलब्ध कराता है जैसे आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एवं मशीन लर्निंग, कम्प्यूटर साइंस, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, इलेक्ट्रोनिक्स एवं टेलीकम्युनिकशन, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग। दोनों टेस्ट ऑनलाईन लिए जाते हैं, जो छात्रों के लिए सुलभता और प्रत्यास्थता को सुनिश्चित करते हैं। सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पुणे, नागपुर और हैदरबाद कैम्पस में बदलावकारी अकादमिक यात्रा शुरू करने का मौका देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें . https://www.set-test.org/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read