Homeऑटोमोबाइलजेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने सूरत में एक ही दिन में 101...

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने सूरत में एक ही दिन में 101 एमजी विंडसर की डिलीवरी की!

सूरत 22 जनवरी 2025: जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने मजबूत सेल दर्ज करते हुए सूरत में एक ही दिन में भारत के पहले इंटैलिजेंट सीयूवी, एमजी विंडसर की 101 यूनिट्स की डिलीवरी की है। ये डिलीवरी सूरत में एमजी नानावटी डीलरशिप द्वारा की गई हैं, जिससे इस शहर में एमजी विंडसर की बढ़ती लोकप्रियता प्रदर्शित होती है। यह मेगा ईवेंट सूरत में कार डिलीवरी के लिए की गई सबसे बड़ी ईवेंट्स में से एक है।

एमजी विंडसर के लॉन्च के बाद इसकी 10,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस प्रभावशाली बिक्री के साथ यह 2024 में लगातार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) रही थी। इस सीयूवी ने उद्योग में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है, और यह अपने लॉन्च के 24 घंटे में ही 15,176 बुकिंग्स तक पहुँचने वाली भारत की पहली पैसेंजर ईवी बन गई है।

एमजी विंडसर में सेडान के कम्फर्ट के साथ एसयूवी का विस्तार भी मिलता है। यह इनोवेटिव एयरोडायनामिक डिज़ाईन, विशाल और भव्य इंटीरियर, विश्वसनीय सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राईविंग कम्फर्ट, एवं कई अन्य हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इसे प्योर ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें लग्ज़ुरियस बिज़नेस-क्लास अनुभव प्राप्त होता है। इसकी एआरएआई सर्टिफाईड रेंज 332 किलोमीटर प्रति चार्ज है। एमजी विंडसर का मूल्य 9.99 लाख रुपये से शुरू होता है। अद्वितीय बैटरी एज़ ए सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के अंतर्गत यह @₹3.9/Km** के बैटरी रेंटल के साथ उपलब्ध है।

एमजी विंडसर में बेहतर टेक्नोलॉजी और ड्राईवर्स एवं पैसेंजर्स का कम्फर्ट बढ़ाने के लिए उद्योग की अग्रणी विशेषताएं दी गई हैं। इसमें श्रेणी की पहली एयरो लाउंज सीट दी गई हैं, जो अपनी 135° रिक्लाईन क्षमता के साथ अतुलनीय कम्फर्ट प्रदान करती हैं। इसका 604 लीटर के विशाल बूट स्पेस में पर्याप्त लगेज रखा जा सकता है। विंडसर में ड्यूरेबिलिटी और सुरक्षा के लिए IP67-सर्टिफाईड 38kWh की बैटरी लगी है, तथा ड्राईविंग की अलग-अलग जरूरतों के लिए इसमें चार ड्राईविंग मोड्स, ईको+, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड हैं। इन सभी इनोवेटिव मॉडलों द्वारा ड्राईविंग का अनुभव बेहतर बनता है। इसके अलावा इसमें इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ और 2700मिमी का सर्वश्रेष्ठ व्हीलबेस दिया गया है, जिससे कार में खुलेपन और लग्ज़री का अनुभव मिलता है। इस सीयूवी की इन सभी खूबियों ने ग्राहकों की अपेक्षाओं को बढ़ा दिया है।

एमजी विंडसर में एमजी-जियो इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म (आईसीपी) ने स्मार्ट कनेक्टिविटी और इन-कार टेक्नोलॉजी में काफी सुधार ला दिया है। यह प्लेटफॉर्म होम-टू-कार फंक्शनैलिटी और 100 से ज्यादा एआई-पॉवर्ड वॉईस कमांड जैसे अनेक आधुनिक फीचर्स पेश करता है। इसकी मदद से ग्राहक कई भारतीय भाषाओं में अपनी वॉईस कमांड देकर इन्फोटेनमेंट का उपयोग कर सकते हैं, और आवश्यक फंक्शंस कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 15.6 इंच का ग्रांड-व्यू टच डिस्प्ले दिया गया है, जो इन्ट्यूटिव नैविगेशन एवं एंटरटेनमेंट विकल्पों के साथ वाहन के स्मार्ट सिस्टम के साथ आसानी से इंटीग्रेट हो जाता है। इसमें 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स हैं, जिनमें रियल टाईम नैविगेशन, रिमोट वैहिकल कंट्रोल, और सुरक्षा अलर्ट शामिल हैं। इन सभी विशेषताओं के साथ एमजी विंडसर में ड्राईविंग का अत्याधुनिक और इंटैलिजेंट अनुभव प्राप्त होता है।

यह इंटैलिजेंट सीयूवी तीन वैरिएंट्स: एक्साईट, एक्सक्लुसिव और एसेंस में चार आकर्षक रंगों, स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाईट, क्ले बेज़ और टर्क्वोईज़ ग्रीन में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read