हीरो मोटोकॉर्प ने कलेक्टर्स एडिशन मोटरसाइकिल – ‘द सेंटेनियल’ के साथ अपने फाउंडर एवं चेयरमैन और ‘हीरो फ़ॉरएवर’ डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल को श्रद्धांजलि दी
100 चुने गए लोगों के लिए बड़ी ही सावधानी से तैयार की गई मोटरसाइकिल, केवल आमंत्रण पर उपलब्ध
नई दिल्ली, 1 जुलाई 2024 : “मेरे पिता और हीरो मोटोकॉर्प के फाउंडर चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल ने दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रेरित किया। उनका विजन भारतीय वाहन उद्योग और भारतीय उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सफल रहा और वे अपने पीछे सरलता, इनोवेशन, साहस और ईमानदारी की विरासत छोड़ गए। उनके लिए, व्यापार लाभ तक सीमित नहीं था, बल्कि यह लोगों और समुदाय दोनों के बारे में था।
उनकी 101वीं जयंती के पूरे होने के जश्न के बीच मुझे ‘द सेंटेनियल’ को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है – यह मोटरसाइकिल उनकी विरासत के सम्मान में तैयार किया गया एक चमत्कार है। ‘द सेंटेनियल’ केवल एक ऐतिहासिक मोटरसाइकिल नहीं है, बल्कि स्टील और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया एक संस्मरण है। इस शानदार मशीन का डिजाइन, इंजीनियरिंग और तकनीक सभी हमें हमेशा प्रेरित करने वाले फाउंडर की अमिट छाप को दर्शाते हैं।
उनके समावेशी नजरिये ने हीरो समुदाय में हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों, डीलर्स, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों समेत सभी को शामिल किया। इन 100 दिनों में, हम उस व्यक्ति को याद करते हुए जश्न मनाएंगे, जिन्होंने इस सबकी शुरुआत की। मैं सभी को डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल को उनकी 101वीं जयंती पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।“
डॉ. पवन मुंजाल
एक्जीक्यूटिव चेयरमैन
हीरो मोटोकॉर्प
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दूरदर्शी फाउंडर चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की याद में कलेक्टर्स एडिशन मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल‘ को लॉन्च किया है।
‘द सेंटेनियल’ का कॉन्सेप्ट, डिजाइन और डेवलपमेंट भारत में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और जर्मनी में हीरो टेक सेंटर (टीसीजी) के वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। यह बेहतरीन प्रॉडक्ट इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बड़ी ही सावधानी से हाथों से तैयार की गईं केवल 100 यूनिट्स के साथ यह प्रीमियम परफॉर्मेंस और शिल्प कौशल का प्रतीक है।
डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में, कंपनी इन बाइक्स को अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, व्यापारिक भागीदारों और हितधारकों को नीलाम करेगी और इससे जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जाएगा, जो संस्थापक के समुदाय की भलाई करने के सिद्धांत को दर्शाता है।
‘द सेंटेनियल’ की डिलीवरी सितंबर 2024 में शुरू होगी।
इसके अतिरिक्त, समावेशन और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, कंपनी अपने वैश्विक बाजारों सहित अपने सभी केंद्रों और डीलर नेटवर्क में ग्राहक और कर्मचारी जुड़ाव के 100 दिनों का जश्न मना रही है। इस अवधि के दौरान, कोई भी हीरो मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी खरीद पर 100% कैशबैक हासिल करने का मौका मिल सकता है। यह ऑफर सीमित संख्या में 100 वाहनों के लिए उपलब्ध है। अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों को ‘माई हीरो, माई स्टोरी‘ अभियान में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेगा, जहां वे ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव और यात्रा को प्रदर्शित करने वाली कहानियों को साझा कर सकते हैं। विविध पृष्ठभूमि के विशेषज्ञों वाला प्रतिष्ठित पैनल प्रस्तुतियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करेगा, और शीर्ष एंट्रीज को प्रतिष्ठित ‘द सेंटेनियल‘ से पुरस्कृत किया जाएगा।
द सेंटेनियल
अपने असाधारण शिल्प कौशल, कार्बन फाइबर और मिल्ड अल्यूमीनियम का उपयोग और बेहद सावधानी से की गई इंजीनियरिंग ‘द सेंटेनियल’ को दूसरों से अलग खड़ी करती है।
इसके विशिष्ट फीचर्स में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए हल्का अल्युमीनियम स्विंगआर्म और खूबसूरती एवं गाड़ी की मजबूती के लिए नए डिजाइन किए गए कार्बन फाइबर बॉडी पैनल शामिल हैं। ‘द सेंटेनियल’ की खूबियां विशेष रूप से विकसित, मशीनीकृत और एनोडाइज्ड हैं, जिनमें हैंडलबार, हैंडलबार माउंट, ट्रिपल क्लैंप और रियर-सेट फुट पेग शामिल हैं।
जबरदस्त प्रदर्शन और मजबूती देते हुए यह बाइक विल्बर्स से गैस-चार्ज, पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनो-शॉक और डंपिंग एडजस्टमेंट के साथ 43-मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन से लैस है।
एक विशिष्ट, डीप एग्जॉस्ट नोट एक्रापोविक द्वारा बेहतरीन कार्बन फाइबर और टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम से निकलता है, जिसे विशेष रूप से शानदार परफॉरमेंस के लिए ट्यून किया गया है और इसे बाइक के साथ सहजता से जोड़ दिया गया है।
कार्बन फाइबर सीट काउल और साइड कवर पर मिल्ड एल्युमीनियम स्पेशल एडिशन नंबर वाली बैजिंग वाली सोलो सीट बाइक की विशिष्टता और आकर्षण में बढ़ोतरी करता है। डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और इंजन और फ्रेम की पेंट स्कीम में हर बारीकी पर ध्यान दिया गया है, जो मोटरसाइकिल को देखने में सुंदर बनाता है।
‘द सेंटेनियल’ का कर्ब वेट महज 158 किलोग्राम है, यह बहुत ही हल्का है, जो बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स और बेहतर हैंडलिंग और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विजिट करें – https://www.heromotocorp.com/en-in/the-centennial.html