Homeगुजरातअक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया...

अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

गुजरात, अहमदाबाद 27 जनवरी 2025: नए साल में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन जो फिल्म दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ने में कामयाब रही, वह है अक्षय कुमार और डेब्यू स्टार वीर पहाड़िया की मुख्य भूमिका वाली ‘स्काई फोर्स’। रिपब्लिक डे पर रिलीज़ हुई यह फिल्म न सिर्फ शानदार रिव्यूज बटोर रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

रिलीज़ के पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में 80% की शानदार बढ़त देखने को मिली और जिससे इसने 26.30 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 73.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा, जिससे यह 100 करोड़ कमाने वाली 2025 की पहली हिंदी फिल्म बनने जा रही है। हालिया बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए ये आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फतेह’ ने करीब 13 करोड़ रुपये, ‘इमरजेंसी’ ने 16 करोड़ रुपये और ‘आज़ाद’ ने मात्र 7 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘स्काई फोर्स’ की सांसें थाम देने वाली एरियल एक्शन सीक्वेंसेज़ को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। वहीं दर्शकों और आलोचकों से डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया खूब तारीफ बटोर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में टी विजय उर्फ टॉडी का किरदार निभाया है। यह किरदार स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पाया देवैया से प्रेरित है, जिन्हें महावीर चक्र से नवाज़ा गया था। देवैया को उनके साहस और 1965 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन विमानों के खिलाफ लड़ा गया प्रतिष्ठित डॉगफाइट के लिए जाना जाता है। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म में विंग कमांडर कुमार ओम की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो वीर चक्र प्राप्त ओम प्रकाश तनेजा का काल्पनिक किरदार है। अक्षय और वीर की केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

‘स्काई फोर्स’ में टी विजय के किरदार को लेकर दर्शकों से मिल रही सराहना पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर पहाड़िया ने कहा, “सच्चे रिव्यू दरअसल दर्शकों से आते हैं और उनसे जो प्यार व सराहना मुझे मिल रही है, वह मेरे लिए सबकुछ है।” वीर इससे पहले मैडॉक फिल्म्स की ‘भेड़िया’ में असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। संगीत में गहरी रुचि रखने वाले वीर ने ऑस्कर विजेता साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी के साथ भी काम किया है। वह अपने भाई शिखर पहाड़िया के साथ मिलकर इंडियाविन गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं। अब जब वीर को उनके अभिनय की शानदार समीक्षाएं मिल रही हैं, तब दर्शक इस उभरते सितारे के अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर, अक्षय कुमार के पास 2025 में ‘शंकरा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ जैसी कई बड़ी फिल्में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read