Homeगुजरातएक साधारण कॉलेज प्रोजेक्ट से लेकर इंडस्ट्री में हलचल मचाने तक :...

एक साधारण कॉलेज प्रोजेक्ट से लेकर इंडस्ट्री में हलचल मचाने तक : फूप्रो ने किफायती प्रोस्थेटिक्स के साथ शार्क टैंक इंडिया 4 में सबका ध्यान खींचा

गुजरात, अहमदाबाद 28 जनवरी 2025: फूप्रो के संस्‍थापक निमिश मेहरा और साइरिल जो बेबी अपने नवाचारों से प्रोस्थेटिक्स की दुनिया में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। उनकी सस्ती और शानदार तकनीकों ने अब तक 15,000 से ज्यादा दिव्यांगों की जिंदगी बदल दी है। फूप्रो के 20 इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, जिनमें 5 पेटेंटेड डिज़ाइनें शामिल हैं, इस बदलाव की मिसाल हैं। अब ये जोड़ी अपने अनोखे आइडिया के साथ शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

फूप्रो जिंदगी में बदलाव लाने के लिए इंसानी कहानियों का संयोजन अत्याधुनिक तकनीक के साथ करता है। अपने पिच के दौरान उन्होंने अंशुल की कहानी साझा की, जो एक राष्ट्रीय स्तर के पर्वतारोही हैं। दुर्घटना में अपना पैर खोने के बाद, फूप्रो की प्रोस्थेटिक लेग की मदद से अंशुल ने फिर से चलना सीखा और अपने जुनून को नया जीवन दिया। संस्थापक निमिश, जो एक अंतरराष्ट्रीय रेस कार डिजाइनर हैं, ने अपने कॉलेज प्रोजेक्ट को एक ऐसे मिशन में बदल दिया, जो घायल सैनिकों से प्रेरणा लेकर आधुनिक प्रोस्थेटिक्स बनाने पर केंद्रित है। अपने जूनियर साइरिल के साथ मिलकर उन्होंने फूप्रो बनाया, जहां इनोवेशन और इंसानियत का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

शार्क टैंक इंडिया में अपने आगामी अपीयरेंस के बारे में बताते हुये निमिश मेहरा ने कहा, ‘”दो महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद मुझे अहसास हुआ कि चलने-फिरने की आजादी कितनी जरूरी है। ये सिर्फ मोबिलिटी  वापस पाने का नहीं, बल्कि अपनी आजादी और आत्मनिर्भरता को लौटाने का सवाल है। एक रेस-कार इंजीनियर से हेल्थकेयर इनोवेटर बनने के सफर में, मैंने देखा है कि कैसे सस्ती और सुलभ प्रोस्थेटिक्स लोगों की जिंदगी बदल सकती हैं। शार्क टैंक इंडिया में हमारी पिच सिर्फ फंडिंग के लिए नहीं है, बल्कि हमारे मिशन को आगे बढ़ाने और ये दिखाने के लिए है कि भारतीय मेडिकल डिवाइस किसी भी विदेशी ब्रांड से कम नहीं हैं। शार्क्स की सलाह और सपोर्ट हमें अपने उद्देश्य को बड़े पैमाने पर ले जाने और अधिक प्रभाव डालने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा।”

फूप्रो की प्रोस्थेटिक्स मशीन लर्निंग और एडवांस्ड इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके उच्च गुणवत्ता वाले, सस्ते और हर किसी के लिए सुलभ प्रोडक्ट्स बनाती है। उनकी मांग है –1% इक्विटी के लिए 60 लाख रुपये। क्या शार्क्स इस जिंदगी बदलने वाले इनोवेशन की क्षमता को पहचानेंगे और उनके विज़न में निवेश करेंगे, या फिर इस अनोखे मौके को छोड़ देंगे?

देखिए फू्प्रो कैसे लोगों की जिंदगी बदल रहा है, आज रात 8 बजे शार्क टैंक इंडिया 4 में, सिर्फ सोनी लिव  पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read