राइट्स इश्यू निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
अहमदाबाद, गुजरात 27 जनवरी 2025: ग्लोब टेक्सटाइल्स (इंडिया) लिमिटेड (NSE-GLOBE) के 4,504 लाख रुपये के राइट्स इश्यू को पहले ही दिन 14.69% का सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। कंपनी टेक्सटाइल प्रोडक्शन, सूती प्रिंटेड फैब्रिक्स, होम टेक्सटाइल्स और फैंसी फैब्रिक्स के उत्पादन में अग्रणी प्लेयर है।
यदि राइट्स इश्यू की प्रमुख जानकारियों के बारे में बात करें तो -राइट्स इश्यू 24 जनवरी को खुला था और अब 6 फरवरी को बंद होगा। शेयर मूल्य 3 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि 24 जनवरी को खुलते ही शेयर का बाजार मूल्य 3.78 रुपये था। 17 जनवरी 2025 की रिकॉर्ड तिथि पर पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में शेयर मिलेंगे (हर दो शेयरों पर एक नया शेयर)। राइट्स एंटाइटलमेंट (GLOBE-RE1) के तहत नए निवेशक भी इस इश्यू में भाग ले सकते हैं।
ग्लोब टेक्सटाइल्स के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर भाविक पारिख ने कहा, “पहले ही दिन लगभग 15% सब्सक्रिप्शन मिलना हमारी कंपनी में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। इस राइट्स इश्यू के माध्यम से हम स्ट्रेटेजिक एक्सपान्शन और एक्विजिशन के लिए जरूरी फंड जुटाना चाहते हैं, जिससे लोन्ग टर्म ग्रोथ संभव होगा।”
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 380 लाख रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 134 लाख रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कंपनी ने 652 लाख रुपये का नेट प्रोफिट अर्जित किया, जो पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के 575 लाख रुपये से अधिक है। कंपनी की दूसरी तिमाही (Q2 FY24-25) की ग्रोस इन्कम 15,019 लाख रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि (Q2 FY23-24) में 10,611 लाख रुपये थी।
राइट्स इश्यू से प्राप्त धन के उपयोग के बारे में जो जानकारी बहार आ रही है उसके अनुसार कंपनी ग्लोब डेनवॉश प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी लेने वाली है। इसके अलावा कंपनी द्वारा लिये गये अनसिक्योर्ड लोन को चुकाया जाना है। कंपनी के ग्रोथ को देखते हुए वर्किंग केपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के अलावा जनरल कोर्पोरेट जरूरतो के पूर्ति के लिए इसका उपयोग किया जायेगा।