गुजरात, अहमदाबाद 04 फरवरी 2025: ऐसे समय में जब बच्चों का बचपन स्क्रीन में सिमटता जा रहा था, तब पुणे के दो युवा उद्यमियों – यश थोम्बरे (22) और वेदांग नालवड़े (21) ने इस सोच को बदलने की ठानी। बच्चों पर ज्यादा स्क्रीन टाइम के असर को देखते हुए, उन्होंने वर्ष 2020 में क्लैपस्टोर टॉयज़ की शुरुआत की। यह ब्रांड 0-6 साल के बच्चों के लिए ऐसे मजेदार और एजुकेशनल खिलौने बनाता है, जो उन्हें असली दुनिया में खेलने और सीखने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के विकास को लेकर इनकी यह मेहनत रंग लाई है और क्लैपस्टोर अब तक 50,000 से ज्यादा परिवारों तक पहुँच चुका है।
‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में क्लैपस्टोर के फाउंडर्स ने भारत में पहली बार पेश किए जाने वाले पोर्टेबल बिजी बोर्ड्स का अनोखा कॉन्सेप्ट दिखाया। शुरुआत में शार्क्स जिज्ञासु और थोड़े संशय में नजर आये, लेकिन जब उन्होंने बच्चों के साथ एक प्री-पिच मोमेंट में इन टॉयज़ का अनुभव किया, तो उनका नजरिया बदल गया। यश और वेदांग ने 4% इक्विटी के बदले 80 लाख रुपये की मांग की और लाइव डेमो के जरिए शार्क्स को प्रभावित किया। अनुपम मित्तल ने प्रोडक्ट की क्वॉलिटी और ब्रांडिंग की तारीफ की, जबकि विनीता सिंह ने इसे “बहुत अलग और कूल” बताया। काफी गहन बातचीत के बाद, क्लैपस्टोर ने 1 करोड़ रूपये में 10% इक्विटी के साथ ऑल-शार्क डील हासिल कर ली!
यश और वेदांग ने कहा, “शार्क्स का फीडबैक हमारे लिए बेहद अहम रहा, क्यों वे सिर्फ निवेशकों के तौर पर ही नहीं, बल्कि मेंटर्स के रूप में भी बिजनेस की बारीकियों को गहराई से समझते हैं। सभी शार्क्स से डील मिलना हमारे आइडिया की ताकत, क्वॉलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और बच्चों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के हमारे मिशन का प्रमाण है। यह निवेश न सिर्फ हमारे ग्रोथ को बढ़ावा देगा, बल्कि हमें अपने विज़न को और बड़ा करने में मदद करेगा, ताकि हम इनोवेटिव और हाई-क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स को भारत के अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचा सकें। हमारा लक्ष्य स्क्रीन-फ्री प्ले को बढ़ावा देना और बच्चों के बचपन को मजेदार, स्किल-डिवेलपिंग खिलौनों से बेहतर बनाना है। हम सभी शार्क्स के अनुभव और सपोर्ट के साथ इस नए सफर के लिए बेहद उत्साहित हैं!”
बड़े आइडियाज़। बेहतर डील्स। ऐक्शन से ना चूकें। देखिए शार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!