Homeगुजरातएसके सूरत मैराथन: फिट तो हिट और नो ड्रग्स के संदेश को...

एसके सूरत मैराथन: फिट तो हिट और नो ड्रग्स के संदेश को लेकर दौड़ेगा सूरत

— आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में एसके सूरत मैराथन का पहला एडिशन 30 जून को।

— 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी  के मेल-फिमेल केटेगिरी  के प्रथम विजेताओं को मिलेगी क्रमश: 21 हजार, 11 हजार

और 5100 रुपए की प्राइस मनी।

सूरत, 26 जून: सूरत नगरी 30 जून को  “फिट है तो हिट है” और से नो टू ड्रग्स के नए उत्सव की गवाह बनने जा रही है। मौका होगा एस के सूरत मैराथन का,​ जिसमें 10 हजार से अधिक धावक हेल्थ अवेयरनेस का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। युवाओं के साथ साथ ग्रहणियों में भी मैराथन को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। तड़के सुबह सड़कों पर युवाओं को दौड़ते हुए देखकर मैराथन का क्रेज का अंदाजा लगाने के लिए काफी है। आईआईईएमआर और एसके फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली एसके सूरत मैराथन का यह पहला एडिशन है। 28 मई को बिब ​डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। 30 जून को गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे।

सवा लाख से अधिक की इनामी राशि दांव पर –

एसके सूरत मैराथन में 21 किमी. हाफ मैराथन, 10 किमी. 10K और 5 किमी. सूरत स्पिरिट रन रखी गयी है। सभी टाइम रन को मेल और फिमेल केटेगिरी में रखा गया है। 21 किमी. हाफ मैराथन के विजेता को दोनों केटेगिरी में 21 हजार रुपए के साथ डेकाथलॉन जॉग फ्लो 190 शू और अन्य गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। पहले रनरअप को 11 हजार और सैकेंड रनरअप को 5100 रुपए दिए जाएंगे।

इसी तरह 10 किमी. 10K के विजेता को 11 हजार रुपए के साथ डेकाथलॉन जॉग फ्लो 190 शू और अन्य गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। पहले रनरअप को 5100 हजार और सैकेंड रनरअप को 2100 रुपए दिए जाएंगे।

5 किमी. सूरत स्पिरिट रन के विजेता को 5100 रुपए की प्राइज मनी के साथ गिफ्ट हैम्पर, फर्स्ट रनरअप को 2100 रुपए के साथ गिफ्ट हैम्पर सैकेंड रनरअप को 1100 रुपए के साथ गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। 3 किमी. की ड्रीम रन सभी के लिए है। यूथ और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किया जा रहा है।

देशभर से धावक लेंगे हिस्सा –

एसके सूरत मैराथन में देशभर से धावक हिस्सा लेने सूरत आ रहे हैं। जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है।पेसिंग रनर्स में मंगेश अहेर, रोशन पटेल मनीष कात्याल और मुंबई से आ रहे राजू मेशराम शामिल हैं जो 21 किमी हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। अहमदाबाद के मौलिक शाह, मुंबई के हेमंत दमानिया, शालिनी सेठी और चैप्स प्रजापति 10 किमी केटेगिरी में पेसिंग करेंगे

रजिस्ट्रेशन का आज आख़िरी दिन

एसके सूरत मैराथन के आयोजक श्री मुकेश मिश्रा और मैराथन समन्वयक डेनी निरबान ने बताया कि एसके सूरत मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन फिलहाल चल रहे हैं। www.suratmarathon.in  पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को एसके सूरत मैराथन में शामिल होने की अपील की है। आज रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख़ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read