Homeगुजरातनिधि’ज़ ग्रैंडमा सीक्रेट : ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में दिखी नैचुरल हेयर...

निधि’ज़ ग्रैंडमा सीक्रेट : ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में दिखी नैचुरल हेयर केयर की विरासत

गुजरात, अहमदाबाद 23 फरवरी 2025: निधि’ज़ ग्रैंडमा सीक्रेट एक ऐसा ब्रांड है, जो बालों की पारंपरिक तरीके से देखभाल करने के नुस्खों पर आधारित है। इसकी स्‍थापना 2023 में निधि तुतेजा दुआ, रजत दुआ और रजनी दुआ द्वारा गुरुग्राम में की गई थी। यह कंपनी उनकी दादी मां के पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे खास पारिवारिक नुस्खे से प्रेरित है।

इस आइडिया का जन्‍म कोविड महामारी के दौरान हुआ, जब तनाव के कारण निधि को बहुत ज्‍यादा हेयर फॉल (बाल झड़ना) की समस्‍या का सामना करना पड़ा। इस समस्‍या से निपटने के लिये उन्‍होंने अपनी दादी मां के भरोसेमंद हेयर ऑयल फॉर्मूला को आजमाया और इसका परिणाम बहुत ज्‍यादा अच्‍छा था। अपने दोस्‍तों एवं परिवारों से मिली सकारात्‍मक प्रतिक्रिया से प्रोत्‍साहित होकर उनकी होममेड रेमेडी (घरेलू उपचार) जल्‍दी ही नैचुरल हेयर केयर उत्‍पादों की एक विस्‍तृत श्रृ़खला में बदल गई।

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में फाउंडर्स ने अपना एंटी-हेयर फॉल ऑयल पेश किया, जो 13 प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना है और पूरी तरह से केमिकल-फ्री है। अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 70 लाख रुपये के निवेश के बदले 2% इक्विटी की पेशकश की। इस डील के लिये मोल-भाव शुरू होने के साथ ही माहौल रोमांचक हो गया – क्या शार्क्स “निधि’ज़ ग्रैंडमा सीक्रेट” में निवेश करेंगे? जानिए शार्क टैंक इंडिया 4 के अगले एपिसोड में!

देखिये ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read