Homeगुजरातराष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (रानप्र) – भारतकी रजत जयंती समारोह 1 मार्च, 2025...

राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (रानप्र) – भारतकी रजत जयंती समारोह 1 मार्च, 2025 से विज्ञान भवन, साइंस सिटी, अहमदाबाद में शुरू होगा

गुजरात, अहमदाबाद 28 फरवरी 2025: राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (रानप्र) – भारत, जो भारत सरकार के विज्ञान एवं  प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) का एक स्वायत्तशासी संस्थान है,1 और 2 मार्च,2025 को विज्ञान भवन, साइंस सिटी, अहमदाबाद में अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आए,गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित होगा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, जो रानप्र की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा, संस्थान को भारत सरकार के माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह और गुजरात सरकार के माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (राज्य) मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा के आशीर्वाद और शुभ उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त होगा। पिछले 25 वर्षों से रानप्र द्वारा सेवा किए जा रहे, जमीनी स्तर के नवाचारियों, उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान धारकों, छात्र नवाचारियों, उद्यमियों और सहयोगियों व नेटवर्क साझेदारों जैसे पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माताओं के लिए उनके प्रेरक और बुद्धिमत्तापूर्ण शब्द एक दुर्लभ अनुभव होंगे, जो आने वाली दशकों तक याद किए जाएंगे।

इस आयोजन में लगभग 7 जमीनी स्तर के नवाचारी और ऐसे नवाचारी शामिल होंगे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, और जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गतिशील व समावेशी नेतृत्व में शुरू की गई ‘पीपल्स पद्म पहल’ के शुरुआती लाभार्थियों के रूप में उभरे हैं। रानप्र इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी प्रेरणादायक यात्रा को सम्मान और मान्यता देगा, ताकि उनकी कहानियां हमारे देश के उभरते नवाचारियों को प्रेरित कर सकें, जो अपने नवाचारी कार्यों से समाज को बदलना चाहते हैं।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, दो दिनों तक उपस्थित होने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, रानप्र, एनईटीएफ और एनबीए; प्रो. अनिल के गुप्ता, विजिटिंग प्रोफेसर, आईआईएमए (IIMA), आईआईटीबी (IITB), एसीएसआईआर(AcSIR) और सृष्टि (SRISTI), ज्ञान (GIAN) और रानप्र के संस्थापक; डॉ. गुलशन राय, अध्यक्ष, एनआईएफ-इंट्रेक (NIFientreC) (रानप्र इनक्यूबेशन और उद्यमिता परिषद); डॉ. टी रामासामी, पूर्व सचिव, डीएसटी, भारत सरकार; डॉ. वी एस राममूर्ति, पूर्व सचिव, डीएसटी, भारत सरकार और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।

दो दिवसीय समारोह के प्रमुख आकर्षणों में ‘डाक टिकट’ और ‘विशेष लिफाफे’ का विमोचन, रानप्र की ‘कॉफी टेबल बुक’ का अनावरण, रानप्र के ‘रजत जयंती लोगो’ का लोकार्पण, ‘रजत जयंती फिल्म’ का प्रदर्शन, रानप्र की ‘द्विमासिक पत्रिका’ का शुभारंभ, हमारे देश के चारों कोनों से आए हुए, प्रतिनिधित्व करने वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों से नवाचारों की प्रदर्शनी और देश के विशेषज्ञों व दिग्गजों द्वारा समकालीन महत्व के विषयों पर समृद्ध चर्चाएं शामिल होंगी, जैसे कि “विकसित भारत @ 2047 – रानप्र के लिए भविष्य का रोडमैप”।

संस्थान का स्थापना दिवस समारोह रानप्र टीम द्वारा महीनों की कठिन तैयारी का परिणाम है, जिसका नेतृत्व डॉ. अरविंद सी रानडे, निदेशक, रानप्र और वरिष्ठ संगठनात्मक नेताओं, वैज्ञानिकों व रानप्र टीम के अन्य सदस्यों ने किया है।

यह अवसर रानप्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक ओर उन 25 वर्षों को दर्शाता है, जो इस संस्थान ने नवाचारों को संरक्षित करने, आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनके लिए “जमीनी स्तर के नवाचारी” नामक एक पहचान बनाने में पूरे किए हैं। दूसरी ओर, यह बदलती सामाजिक आवश्यकताओं और अगले 25 वर्षों के लिए आम लोगों की नवीनीकृत अपेक्षाओं के प्रति भी सजग है, ताकि नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवा की यह सुपुर्दगी देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्य – “विकसित भारत @ 2047” में निरंतर जारी रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read