Homeई-कॉमर्स मार्केटप्लेसअक्षय कुमार ने ज़ेप्टो सुपरसेवर के 'कीमतें इतने लो, एक बार देख...

अक्षय कुमार ने ज़ेप्टो सुपरसेवर के ‘कीमतें इतने लो, एक बार देख तो लो’ कैंपेन से दर्शकों को लुभाया

  • यह कैंपेन जूनियर एनटीआर के साथ दक्षिण भारत में एक रीजनल ट्विस्ट के साथ पेश किया गया और ज़ेप्टो की डिजिटल मौजूदगी से आगे बढ़कर कई प्लेटफॉर्म पर प्रमुख रूप से दिख रहा है।
  • जहां 2024 ज़ेप्टो के विज्ञापनों का साल था, वहीं यह पहला ज़ेप्टो विज्ञापन है जिसे टेलीविज़न पर दिखाया जा रहा है।

बेंगलुरु, 10 मार्च 2025 – भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो ने अपना सुपरसेवर कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। “कीमतें इतनी लो, एक बार देख तो लो” टैगलाइन के तहत यह कैंपेन ज़ेप्टो पर उपलब्ध बेहतरीन डील्स और कम कीमतों को दर्शाता है, जिससे यह समझदार भारतीय खरीदारों की पहली पसंद बन रहा है।

अक्षय कुमार ने अपने खास कॉमिक अंदाज से इस कैंपेन में जान डाल दी है, जो उनकी सुपरहिट हेरा फेरी, वेलकम और सिंह इज़ किंग जैसी फिल्मों की याद दिलाता है। उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने विज्ञापन में ह्यूमर और एक खास तड़का लगाया है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।

अक्षय ने कहा, “बहुत मजा आया! यह मुझे 2000 के दशक की याद दिलाता है—वे मजेदार शूटिंग के दिन जब मैं पूरी तरह खुद को एक्सप्रेस कर सकता था। ज़ेप्टो के साथ वही ओल्ड-स्कूल वाइब वापस आई गई है,, और कीमतें? सच में इतनी कम हैं कि पहले टेक में ही मैं खुद ऐप पर देखता रह गया!”

ज़ेप्टो के चीफ ब्रांड एंड कल्चर ऑफिसर चंदन मेंदीरत्ता ने कहा, “यह कैंपेन फास्ट और स्मार्ट शॉपिंग के रोमांच को दर्शाता है। अक्षय की एनर्जी ज़ेप्टो की स्पिरिट से पूरी तरह मेल खाती है, जो तेज़ शॉपिंग को जबरदस्त बचत के साथ जोड़ती है। हम अपने विक्रेताओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सुपरसेवर के तहत हमारे प्लेटफॉर्म पर ये बेहतरीन कीमतें संभव बनाई हैं।”

यह कैंपेन दक्षिण भारत में भी एक स्पेशल वर्जन के साथ पेश किया गया, जिसमें जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। इसे रीजनल लैंग्वेज में बनाया गया है ताकि अच्छी और किफायती शॉपिंग का संदेश पूरे देश में मजबूती से पहुंचे।

यह विज्ञापन टीवी, यूट्यूब, मेटा और आउटडोर प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा रहा है। साथ ही, यह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान भी प्रसारित हुआ, जिससे यह व्यापक दर्शकों तक भी पहुंचा। यह विज्ञापन यूट्यूब पर भी उपलब्ध है, जिससे ज़ेप्टो की पहुंच उन उपभोक्ताओं तक और बढ़ेगी जो बचत और मनोरंजन से भरपूर क्विक कॉमर्स सॉल्यूशंस की तलाश में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read