Homeगुजरातभूजल संकट का समाधान: ‘बोरचार्जर’ से फिर लौटेगा जमीन में जल

भूजल संकट का समाधान: ‘बोरचार्जर’ से फिर लौटेगा जमीन में जल

गुजरात, अहमदाबाद 11 मार्च 2025: दुनिया के कई हिस्से घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों के लिए भूजल पर निर्भर हैं, लेकिन इसका लगातार घटता स्तर एक बड़ी चिंता बन गया है। शार्क टैंक इंडिया 4 में पेश होने वाला बोरचार्जर इस समस्या का नया समाधान लेकर आया है। इसकी स्थापना राहुल बकारे ने की, जो उद्यमी बनने से पहले एक मैकेनिकल इंजीनियर थे। बोरचार्जर एक वॉटर-रिचार्ज टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो सस्ती, ऊर्जा बचाने वाली और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक मुहैया कराती है। इससे भूजल स्तर को फिर से भरा जा सकता है और पानी की समस्या को कम किया जा सकता है।

राहुल की यात्रा अमेरिका से शुरू हुई, जहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वहीं उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप में रुचि आई। जब वे भारत लौटे, तो उन्होंने भूजल संकट की गंभीरता को नजदीक से देखा। इसका समाधान खोजने के लिए उन्होंने भूजल विशेषज्ञ विनीत के साथ मिलकर बोरचार्जर की शुरुआत की।

बोरचार्जर के संस्थापक राहुल बकारे ने कहा, “हमारा मकसद भूजल स्तर को फिर से बढ़ाना, जल स्रोतों की क्षमता सुधारना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। शार्क टैंक इंडिया हमारे लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां हम अपनी तकनीक दिखाकर पानी बचाने की इस मुहिम को और आगे ले जा सकते हैं।”

बोरचार्जर की अनोखी तकनीक ने शार्क्स को प्रभावित किया। हालांकि, निवेशकों के साथ बातचीत दिलचस्प रही और सवाल बना रहा कि क्या डील फाइनल होगी या नहीं। बोरचार्जर ने 1.5% इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये के निवेश की मांग की है। टीम का लक्ष्य सही सहयोग के साथ अपनी तकनीक को बड़े पैमाने पर लागू कर भूजल संरक्षण में बड़ा बदलाव लाना है।

देखिए ‘शार्क टैंक इंडिया 4’, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read