Homeगुजरातइंडियन आइडल पर मिका सिंह के परफॉर्मेंस से भावुक हुए बादशाह, सिद्धू...

इंडियन आइडल पर मिका सिंह के परफॉर्मेंस से भावुक हुए बादशाह, सिद्धू मूसेवाला की यादें हुईं ताज़ा

गुजरात, अहमदाबाद 03 अप्रैल 2025: सोनी लिव की आगामी सीरीज चमक: द कॉन्क्लूज़न’ के कलाकार हाल ही में इंडियन आइडल सीज़न 15 के मंच पर पहुंचे और शो को एक यादगार अनुभव में बदल दिया। इस दौरान एक ऐसा भावुक पल भी देखने को मिला, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं। यह तब हुआ जब मिका सिंह ने सीरीज का गाना ‘सनी जिंदगी का संगीत’ गाया।

जैसे ही मिका ने गाना शुरू किया, बादशाह चुपचाप मंच पर बैठे रहे और गाने की गहराई में डूब गए। जब मिका ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो बादशाह ने कहा, “मैं वाकई थोड़ा भावुक हो गया था। इस गाने ने मुझे सिद्धू की याद दिला दी।” यह पल न केवल भावनात्मक था, बल्कि बादशाह और सिद्धू मूसेवाला के बीच गहरे जुड़ाव को भी दर्शाता था।

बादशाह ने मिका सिंह को संबोधित करते हुए आगे कहा, “पाजी, आप जानते हैं, हम सब यहां आपके कारण हैं। पंजाब से जितने भी सिंगर्स आए हैं, वो इसलिये, क्योंकि आपने इंडस्ट्री में कदम रखा और हमने आपको फॉलो किया।”

शो के जजों ने भी इस भावुक प्रस्तुति की सराहना की और दिल से गाए इस गीत के लिए मिका की जमकर तारीफ की।

रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित ‘चमक: द कॉन्क्लूज़न’ को गीतांजलि मेहेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में मोहित मलिक, मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे, वहीं गिप्‍पी ग्रेवाल का एक खास कैमियो भी देखने को मिलेगा।

चमक: द कॉन्क्लूज़न’ 4 अप्रैल से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

साथ ही इंडियन आइडल सीज़न 15 का ग्रैंड फिनाले देखना न भूलें, जो 5 और 6 अप्रैल को सोनी लिव और सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क पर प्रसारित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read