Homeगुजरातचमक में मोहित मलिक का सबसे भावनात्मक सीन – जब किरदार ने...

चमक में मोहित मलिक का सबसे भावनात्मक सीन – जब किरदार ने छू ली अंधेरे की गहराइयाँ

गुजरात, अहमदाबाद 04 अप्रैल 2025: जब कलाकार अपनी सीमाओं को पार करते हैं, तब किरदार जीवन से भर उठते हैं। मोहित मलिक के लिए ऐसा ही एक क्षण आया सीरीज चमक के सीजन 1, एपिसोड 4 में, जब उन्हें अपने किरदार ‘गुरु’ के एक भावनात्मक मोड़ को जीवंत करना था। इस हृदयविदारक सीन में गुरु आत्महत्या के विचारों से जूझता है और यह दृश्य पूरी सीरीज़ की दिशा को नया मोड़ देता है।

इस चुनौतीपूर्ण सीन के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, “सीज़न 1 के एपिसोड 4 में मेरा किरदार गुरु आत्महत्या करने की सोच रहा होता है और एक कुएं के पास खड़ा होता है। मेरे लिए यह दृश्य शूट करना बेहद कठिन था। सच कहूं तो उस माहौल से बाहर आने में मुझे थोड़ा समय लगा। वह एक बहुत अंधेरी मानसिक स्थिति थी।

एक अभिनेता के तौर पर आपको कई भावनात्मक अवस्थाओं से गुजरना होता है, लेकिन यह सीन मेरे लिए खासतौर पर चुनौतीपूर्ण था। इसमें मुझे अपने भीतर के सबसे संवेदनशील और कमजोर पक्ष को सामने लाना था और इसका भावनात्मक असर मुझ पर पड़ा। हालांकि, यह मेरे लिए एक गहरी सीख भी थी और मुझे गर्व है कि यह दृश्य जैसा हमने चाहा था, वैसा ही उतरा।”

संगीत, रहस्य और ड्रामा का अनूठा मिश्रण लेकर आ रही चमक: द कॉन्क्लूजन एक ऐसा अनुभव है जिसे भुला पाना दर्शकों के लिए आसान नहीं होगा।

इस सीरीज़ के रचनाकार और निर्देशक हैं रोहित जुगराज, और निर्माण किया है गीतांजलि मेहेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे की प्रतिभाशाली टीम ने।

मुख्य भूमिका में हैं मोहित मलिक और मनोज पाहवा। इनके साथ नजर आएंगे परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह।

वहीं गिप्‍पी ग्रेवाल का विशेष अपीयरेंस इस सीरीज को और भी खास बनाता है।

देखिए ‘चमक: द कॉन्क्लूजन’ 4 अप्रैल से, सिर्फ Sony LIV पर।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read