फुटवियर्स के 100 से अधिक फैशनेबल और स्टाइलिश डिज़ाइन लेकर आया
नई दिल्ली, 05 जून, 2024: भारत की सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के ब्राण्ड फ्लाइट ने अपने स्प्रिंग-समर 2024 (एसएस’24) कलेक्शन का लॉन्च किया है। इस नई रेंज में 100 से अधिक रिफ्रैशिंग डिज़ाइन शामिल हैं, जिन्हें हर डीटेल को ध्यान में रखते हुए बारीकी से तैयार किया गया है।
वाइब्रेन्ट कलर कॉम्बिनेशन्स से लेकर विभिन्न प्रकार के बेस मटीरियल तक, फ्लाइट के फुटवियर की रेंज पुरूषों एवं महिलाओं दोनों की जीवनशैली संबंधी ज़रूरतों को पूरा करती है। गुणवत्ता, आराम और किफ़ायती दामों के लिए विख्यात फ्लाइट उपभोक्ताओं की जीवनशैली की ज़रूरतों पर खरा उतरते हुए उनका पसंदीदा ब्राण्ड बना हुआ है।
खासतौर पर महिलाओं के लिए पेश किया गया बैले कलेक्शन, फैशनेबल डिज़ाइन एवं बेजोड़ आराम का बेहतरीन संयोजन है और सुनिश्चित करता है कि महिलाएं हर समय आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। वे लोग जो ऑफिस या खास मौकों के लिए फॉर्मल फुटवियर चाहते हैं, उनके लिए फ्लाइट स्टाइल एवं आराम को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता के विकल्प लेकर आता है। वहीं दूसरी ओर युवाओं को ध्यान में रखते हुए लाई गई रेंज अरबन बेसिक्स में ट्रैंडी और प्रेक्टिकल फुटवियर शामिल हैं जो रोज़मर्रा के लिए बेहतरीन हैं। इसी तरह महिलाओं के लिए पेश की गई फ्लाइट की पीयू रेंज की बात करें तो इसमें वाइब्रेन्ट कलर्स एवं ट्रैंडी डिज़ाइनों के शानदार फुटवियर हैं जो आराम के साथ समझौता किए बिना किसी भी परिधान की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।
श्री गौरव दुआ, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने एसएस’24 कलेक्शन पर बात करते हुए कहा, ‘‘फ्लाइट के नए स्प्रिंग-समर 2024 कलेक्शन लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो आगामी सीज़न के लिए अपनी कूल वाइब्स, गुणवत्तापूर्ण कारीगरी और बेजोड़ स्टाइल लेकर आया है।’
‘हम हमेशा से अपने उपभोक्ताओं के लिए फुटवियर्स के शानदार विकल्प लाते रहे हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि ट्रेंडी भी हों। यह कलेक्शन परिवार के हर सदस्य की ज़रूरत को पूरा करते हुए सुनिश्चित करता है कि वे स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ अपना हर कदम आगे बढ़ाएं।’
उपभोक्ता अपने नज़दीकी रिलेक्सो रीटेल आउटलेट पर जाकर या ऑनलाईन www.relaxofootwear.com के माध्यम से आरामदायक एवं स्टाइलिश फुटवियर्स की व्यापक रेंज की खरीददारी कर सकते हैं।
#सर उठा कदम बढ़ा