मेटा एआई का भारत में आगमन: प्रमुख एआई असिस्टेंट अब आपके फोन पर उपलब्धे
प्रमुख बिंदु:
-
मेटा एआई दुनिया के प्रमुख एआई असिस्टेंट्स में से एक है और अब यह भारत में व्हॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, और ai पर आ गया है। और इसे हमारे अब तक के सबसे एडवांस्ड LLM – मेटा Llama3 के साथ बनाया गया है
-
आप मेटा एआई का उपयोग फीड, चैट और विभिन्न ऐप्स में चीज़ें करवाने, कंटेंट निर्माण करने और विषयों को गहराई से जानने के लिए कर सकते हैं, और इसके लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐप से एग्जिट करने की भी ज़रूरत नहीं है।
-
जब आप कम्प्यूटर पर कोई काम करने की कोशिश कर रहे हों तो ai पर जाएं। यदि आपको गणित के किसी सवाल पर सलाह की ज़रूरत हो, यदि किसी ईमेल को और भी अधिक पेशेवर बनाने में सहायता चाहते हैं, तो यहाँ भी मेटा एआई मदद कर सकता है।
मेटा एआई को मेटा Llama 3 के साथ बनाया गया है और यह दुनिया के सबसे अग्रणी एआई असिस्टेंट्स में से एक है। यह 12 से ज़्यादा देशों में लोगों के फोन में पहले ही मुफ्त में उपलब्ध है। और अब इसे भारत में अंग्रेज़ी में रोल किया जा रहा है। आप मेटा एआई का उपयोग व्हॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर चीज़ें करवाने, कंटेंट निर्माण करने और आपके लिए महत्वपूर्ण चीज़ों से जुड़े रहने के लिए कर सकते हैं। हमने पहली बार मेटा एआई की घोषणा पिछले साल के कनेक्ट में की थी और अप्रैल से दुनियाभर के लोगों के लिए हम Llama 3 से बने मेटा एआई का सबसे लेटेस्ट वर्जन लेकर आ रहे हैं।
मेटा Llama 3 की बदौलत, मेटा एआई पहले से भी अधिक स्मार्ट, अधिक तेज़ और मज़ेदार हो गया है।
मेटा एआई को आपके लिए उपयोगी बनाइए
क्या आप दोस्तों के साथ रात को बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं? आपके व्हॉट्सऐप ग्रुप चैट मैं ज़बरदस्त रिव्यू वाले और वीगन विकल्पों वाले रेस्टॉरेंट रिकमेंड करने के लिए कहें जहां आप और आपके दोस्त जा सकते हैं। क्या आप वीकएंड पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं? मेटा आई से रोड ट्रिप के दौरान ठहरने की जगहों के बारे में आपको आइडिया देने के लिए कहें। क्या आप किसी परीक्षा के लिए याद कर रहे हैं? वेब पर मेटा एआई को अनेक विकल्पों वाली एक परीक्षा तैयार करने के लिए कहें। क्या आप अपने खरीदे हुए पहले अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं? मेटा एआई से आप जैसी खूबसूरती चाहते हैं उसे “ईमेजिन” करने के लिए कहें ताकि आप फर्नीचर शॉपिंग के लिए एआई जनरेटेड इमेजेस का एक मूड बोर्ड तैयार कर सकें।
फीड में मेटा एआई
जब आप अपने फेसबुक फीड को स्क्रोल कर रहे हों, तब भी आप मेटा एआई एक्सेस कर सकते हैं। क्या आपको कोई ऐसी पोस्ट देखने को मिली है जिसमें आपकी दिलचस्पी है? आप पोस्ट से ही मेटा एआई को अधिक जानकारी के लिए पूछ सकते हैं। तो यदि आपने आइसलैंड में नॉर्दर्न लाइट्स की एक फोटो देखी है, तो आप मेटा एआई से पूछ सकते हैं के औरोरा बोरियलिस यानी उत्तर ध्रुवीय ज्योति देखने का साल का सर्वोत्तम समय कौन सा होता है।
मेटा एआई के इमेजिन फीचर के साथ अपनी रचनात्मकता जगाएं
मेटा एआई के साथ सीधे इंटरैक्ट करते हुए या एक ग्रुप चैट में इमेजिन शब्द का उपयोग करके आप तस्वीरें बनाकर साझा कर सकते हैं। इमेजिन यह शब्द टेक्स्ट से ईमेज तैयार करने की हमारी योग्यता है जो आपको अपनी रचनात्मकता जगाने में सहायता करती है। आपके बच्चे की बर्थडे पार्टी के लिए आप एक मज़ेदार इन्विटेशन तैयार कर सकते हैं, या मज़ेदार तस्वीरें तैयार करने के लिए अपेन दोस्तों के साथ किसी विषय पर फटाफट बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं, क्या आपको कोई ऐसी तस्वीर मिली है जो आपको पसंद है? मेटा एआई को इसे एनिमेट करने के लिए कहें या मेटा एआई को प्रॉम्प्ट बदलने के लिए कहकर दोस्तों के साथ तस्वीर को दोहराने के लिए कहें।
हुड के तहत, हमारे सबसे शक्तिशाली बड़े लैंग्वेज मॉडल के साथ, मेटा एआई अब पहले से भी अधिक बेहतर हो गया है। हम अपना नेक्स्ट जनरेशन असिस्टेंट और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कैसे यह लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाएगा।