- क्रिस्टल डायनो 21 अप्रैल से एमज़ॉन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक डॉट इन पर उपलब्ध होगा
- उपभोक्ता सेल के दिन केवल दो घण्टे के लिए इसे रु 799 की विशेष कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत रु 999 होगी
नेशनल 16 अप्रैल 2025: आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए विख्यात भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते ऑडियो ब्राण्ड्स में से एक ट्रूक ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी नई गेमिंग सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा की है। बड्स क्रिस्टल डायनो स्लीक चार्जिंग केस, प्रीमियम लैदर फिनिश के साथ भव्य एवं टिकाउ है तथा स्टोरेज एवं चार्जिंग के लिए स्टाइलिश और व्यवहारिक भी है। नया बड्स क्रिस्टल डायनो 21 अप्रैल से एमज़ॉन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और ट्रूक डॉट इन पर रु 1099 की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हालंकि शुरूआती उपभोक्ता मात्र रु 799 की स्पेशल कीमत पर इसे खरीद सकते हैं, यह ऑफर मात्र 2 घण्टे के लिए वैलिड होगा, जिसके बाद इसकी कीमत रु 999 होगी।
तीन आकर्षक रंगों; रैवन ब्लैक, ओक ब्राउन एवं आर्कटिक ब्लू में उपलब्ध बड्स क्रिस्टल डायनो ‘मेड इन इंडिया’ की अभिव्यक्ति करता है, तथा अपनी शानदार गुणवत्ता के साथ स्थानीय टेक निर्माण को समर्थन प्रदान करता है।
लॉन्च के अवसर पर पंकज उपाध्याय, संस्थापक एवं सीईओ, ट्रूक ने कहा, ‘‘गेमिंग उद्योग लगातार दो अंकों की सालाना दर से विकसित हो रहा है, इसके बावजूद देश के कई टियर 2 और टियर 3 शहरों में प्रीमियम गेमिंग गियर सुलभ नहीं हैं। अपनी नई पेशकश बड्स क्रिस्टल डायनो के साथ हम उच्च गुणवत्ता के बजट अनुकूल ऑडियो समाधान के माध्यम से इस कमी को दूर कर युवा गेमर्स की ज़रूरतों को पूरा करना चाहते हैं। एक ऑडियो ब्राण्ड के रूप में हम गेमर्स की बदलती ज़रूरतों को समझते हैं और उन्हें साउण्ड का ऐसा उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो लुक्स एवं दाम के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना गेमप्ले का शानदार अनुभव प्रदान करे। हमें विश्वास है कि यह लॉन्च देश भर के गेमर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, उन्हें उचित कीमत पर बेहतरीन परफोर्मेन्स देगा।”
बड्स क्रिस्टल डायनो नए ब्लूटुथ 5.4 से युक्त है, यह स्थिर, ऊर्जा प्रभावी एवं सहज वायरलैस कनेक्शन के साथ ऑडियो स्ट्रीमिंग के अनुभव को सहज बनाता है। इसके प्रेसीज़न 13 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर्स, क्लियर हाई, डिफाइन्ड मिड्स और पावरफुल बेस के साथ साउण्ड का शानदार अनुभव प्रदान करते है। इस प्रोडक्ट के कुछ खास फीचर्स हैंः रैपिड पावर चार्जिंग के साथ अल्ट्रा-एक्सटेंडेड 70 घण्टे का प्लेबैकः बड्स क्रिस्टल डायनो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70 घण्टे तक का प्लेटाईम देता है, यह न्यूनतम डाउनटाईम के साथ आपके एंटरटेनमेन्ट का पूरा ख्याल रखता है।
अल्ट्रा लो 40एमएस लेटेंसी गेमिंग मोडः बड्स क्रिस्टल डायनो अल्ट्रा-लो 40एमएस लेटेंसी से युक्त स्पेशल गेमिंग मोड के साथ आता है, जो गेमिंग के लिए सटीक ऑडियो-विज़ुअल सिंक को सुनिश्चित करता है। इससे आप वीडियो देखते समय शानदार अनुभव पा सकते हैं।
यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्टः बड्स क्रिस्टल डायनो आधुनिक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है जो चार्जिग को क्विक और आसान बनाता है।
बड्स क्रिस्टल डायनो के लॉन्च के साथ ट्रूक ने गेमिंग टीडब्ल्यूएस सेगमेन्ट में गेम चेंजर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत बना लिया है। यह उचित कीमत पर आधुनिक टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिज़ाइन और पावरफुल परफोर्मेन्स का बेहतरीन संयोजन है। यह ईयरबड्स 12 महीने की वारंटी के साथ आता है, इसके अलावा देश भर में कंपनी के 350 से अधिक एक्टिव सर्विस सेंटर हैं, जो आसान एवं सहज आफ्टर-सेल्स अनुभव प्रदान करते हैं।
इनोवेशन्स के साथ अपनी सेवाओं में निरंतर विस्तार करते हुए ट्रूक हर भारतीय उपभोक्ता को उच्च गुणवत्ता के ऑडियो का अनुभव प्रदान करने तथा तेज़ी से विकसित होते टीडब्ल्यूएस मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।