Homeगुजरातराज्य के विभिन्न शहरों में दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को मोरारी...

राज्य के विभिन्न शहरों में दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिजनों को सहायता

गुजरात, अहमदाबाद 17 अप्रैल 2025: कल राज्य के कई शहर रक्तरंजित हो गए थे। राजकोट, गांधीधाम, जूनागढ़ और गांधीनगर में विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल 9 लोगों की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकोट में बेकाबू हुई सिटी बस ने चार लोगों की जान ले ली। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं कथाकार पूज्य मोरारी बापू ने इन मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिजनों को 15,000-15,000 रूपये, यानि कि कुल 60,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

गांधीनगर में एक महिला की दुर्घटना में मृत्यु हुई। उनके परिवार को 15,000 रूपये की सहायता राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त, जूनागढ़ जिले के तीन होनहार युवकों की मृत्यु पर उनके परिजनों को भी 15,000-15,000 रूपये, कुल 45,000 रूपये, की सहायता राशि अर्पण की गई है।

गांधीधाम के पास एक गांव में बेकाबू एसटी बस के नीचे आकर एक युवती की मृत्यु हो गई। उनके परिवार को भी 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। पूज्य मोरारी बापू ने इन सभी घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उपरोक्त सभी घटनाओं में दी गई यह वित्तीय सहायता मोरारी बापू की कथा के श्रोता श्री निलेशभाई जसानी द्वारा प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read