Homeगुजरातकश्मीर के रामबन में बादल फटने की घटना के मृतकों को मोरारी...

कश्मीर के रामबन में बादल फटने की घटना के मृतकों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिजनों को आर्थिक सहाय

श्रीनगर 22 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बादल फटने के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई। खराब मौसम और भारी बरसात के चलते कई इमारतें ढह गईं, परिवहन सेवाएं और बिजली आपूर्ति बाधित हुई, तथा सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

वर्त्तमान में श्रीनगर में रामकथा कर रहे प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने इस दुःखद त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। सहानुभूति के प्रतीक स्वरूप, मोरारी बापू ने मृतकों के परिवारों को 25,000-25,000 रूपए की आर्थिक सहायता समर्पित की है। कुल 2,00,000 रूपए की यह सहायता राशि श्रीनगर रामकथा के मनोरथी श्री अरुण कुमार सराफ और उनके परिवार द्वारा शोक संतप्त परिवारों को भेजी जाएगी।

मोरारी बापू ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है तथा इस आपदा में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read