Homeऑटोमोबाइलदेवू ने मंगाली इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में भारतीय बाजार में लुब्रिकेंट्स...

देवू ने मंगाली इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में भारतीय बाजार में लुब्रिकेंट्स की रेंज लॉन्च की

नई दिल्ली 29 अप्रैल 2025: वैश्विक इंजीनियरिंग ब्रांड देवू ने मंगलवार को भारत में ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए अपनी प्रीमियम श्रेणी के उत्पाद लॉन्च किए। यह लॉन्च मंगाली इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ रणनीतिक लाइसेंसिंग साझेदारी के तहत किया गया है।

नई दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने टू-व्हीलर, पैसेंजर कार, वाणिज्यिक और कृषि वाहनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले लुब्रिकेंट्स की रेंज पेश की। इस अवसर पर ऑटोमोबाइल और लुब्रिकेंट उद्योग से जुड़े कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

देवू लुब्रिकेंट्स के निदेशक (रणनीति एवं विकास) विनीत सिंह ने कहा कि कंपनी नवाचार, भरोसे और प्रदर्शन की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मंगाली इंडस्ट्रीज के साथ यह गठबंधन भारत जैसे गतिशील बाजार के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का संकेत है।’’

इस अवसर पर कोरियाई कंपनी पोस्को के उपमहाप्रबंधक सांग-ह्वान ओह ने भी उपस्थित होकर देवू के गुणवत्ता मानकों और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं और स्थानीय मांग के अनुसार तैयार किए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि उसका उद्देश्य भारतीय बाजार में उच्च प्रदर्शन वाले, भरोसेमंद और पर्यावरण के अनुकूल लुब्रिकेंट्स उपलब्ध कराना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read