गुजरात, अहमदाबाद 08 मई 2025: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं राम कथा वाचक पूज्य मोरारी बापू ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में हुई दुखद दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता समर्पित की है।
जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में हाल ही में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सैनिक शहीद हो गए थे। पूज्य मोरारी बापू ने इन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को 75,000 रूपए की सहायता राशि अर्पण की है। यह राशि चित्रकूट धाम ट्रस्ट के माध्यम से सेना वेलफेयर फंड में दी जाएगी।
अन्य एक घटना में, गुजरात के चलाला के पास मिठापुर गांव में चार युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई। उनके परिवारों को 15,000-15,000 रूपए के हिसाब से कुल 60,000 रूपए की सहायता राशि अर्पण की गई है। यह सहायता चलाला स्थित रामकथा श्रोता श्री लवकुबापू द्वारा पहुंचाई जाएगी।
खेडब्रह्मा के निकट एक राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर में पाँच लोगों की दुःखद मृत्यु हुई। उनके परिजनों को भी 75,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सहायता खेडब्रह्मा के रामकथा श्रोता द्वारा वितरित की जाएगी।
महुवा के वडली बायपास पर उमणियावदर गाँव के एक युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसके परिवार को 15,000 रूपए की सहायता राशि दी गई है।
पूज्य मोरारी बापू ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है।