Homeई-कॉमर्स मार्केटप्लेसअमेजन फैशन ने अपने जेन ज़ी ऑनलाइन स्टोर को 'सर्व' के रूप...

अमेजन फैशन ने अपने जेन ज़ी ऑनलाइन स्टोर को ‘सर्व’ के रूप में किया रीब्रांड

‘सर्व’ भारत की उस युवा पीढ़ी के लिए पेश किया गया है जो अपना ज्‍यादातर वक्‍त मोबाइल पर बिताती है।
सर्व’ जेन ज़ी की उन्‍मुक्‍त, किफायती और फास्ट फैशन की जरूरतों को पूरा करता है. यहां 350 से अधिक ब्रांड,
20 लाख से अधिक प्रोडक्‍ट और ताजा तरीन फैशन और आधुनिक डिजाइन को पेश किया गया है। 

बेंगलुरु 19 मई 2025 – अमेजन फैशन ने जेन ज़ी को खास तौर पर ध्‍यान में रखते हुए अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट को एक बार फिर से लॉन्च किया है. इस स्‍टोरफ्रंट को इससे पहले नेक्स्ट जेन स्टोर के नाम से जाना जाता था। अब इसे नए स्‍टाइलिश स्‍वरूप में ‘सर्व’ के नाम से पेश किया गया है। ‘सर्व’ की बात करें तो इस शब्द का अर्थ “खुद को पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ पेश करना, वो भी इस अंदाज़ में कि लोग देख कर इंप्रेस हो जाएं।” ये शब्द आज के जेन ज़ी की ज़ुबान में खूब इस्तेमाल होता है, और अब हर उम्र के लोग इसे अपनाने लगे हैं. ये शब्द फैशन, ब्यूटी और अपनी पहचान को खुलकर दिखाने वाले पूरे एटीट्यूड को दिखाता है, यानी ऐसा स्टाइल जो भीड़ में अलग नजर आए। सर्वसिर्फ एक ऑनलाइन स्टोर नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड, स्टाइल और खुद को एक्सप्रेस करने के नए तरीके मिलते हैं. इसका मकसद है – फैशन और ब्यूटी के जरिए अपनी पहचान को बेझिझक दिखाना। इस ऑनलाइन स्टोर पर जेन ज़ी ग्राहकों की संख्या में 3 गुना का इजाफा देखने को मिला है. वहीं चंडीगढ़, कोच्चि, पटना, नागपुर, जयपुर और सूरत जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों से शॉपिंग करने वालों की संख्या 4 गुना तक बढ़ी है. सर्व’ आज के युवा ग्राहकों के लिए फैशन से जुड़ने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है जहां स्टाइल सिर्फ ट्रेंड नहीं, खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया बनता जा रहा है.

‘सर्व’ 2 मिलियन से ज़्यादा प्रोडक्ट्स और 350 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का बेहतरीन कलेक्शन पेश करता है, जिनमें बारसीनो, टोक्‍यो टॉकीज, हाईलेंडर, द बियर हाउस, दिलजीत एक्‍स लिवाइस, मोकोबारा, कैसियो, चुंबक, कोसर्कस्‍स और मॉक्‍सी जैसे नए ब्रांड शामिल हैं। ‘सर्व’ जेन ज़ी की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए फास्ट फैशन, सदाबहार विकल्प और किफायती स्टाइल्स का अनोखा मेल पेश करता है। स्टोर में हर महीने ट्रेंड अपडेट्स, सीज़नल बदलाव और क्रिएटर्स द्वारा चुनी गई स्टाइल एडिट्स मिलती हैं, जो Y2K रिवाइवल, जेंडर-फ्लूइड फैशन, डोपामिन ड्रेसिंग, के-ब्यूटी, मिनिमल ग्लैम और कॉन्शस फैशन जैसे माइक्रो-ट्रेंड्स को दर्शाती हैं। इस नई पहचान में एक नया लोगो और नई डिज़ाइन शामिल है, जो देखने में बेहद आकर्षक, असली और सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्‍ध है। ऑन-साइट अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है, जहां डिस्कवरी, कम्युनिटी और ट्रेंड-केंद्रित क्यूरेशन को प्राथमिकता दी गई है, साथ ही अपडेटेड इमेजरी स्टाइल्स और वोइस-टोन जेन ज़ी की विविध रुचियों और स्‍थानीय संस्‍कृतियों को दर्शाते हैं।

अमेजन फैशन इंडिया के डायरेक्टर निखिल सिन्हा ने कहा, “2023 में भारत का पहला जेन ज़ी स्टोर लॉन्च करने के बाद अब हम ‘सर्व’ के साथ उस वादे को निभा रहे हैं जो हमने अपने जेन ज़ी ग्राहकों के साथ किया था. हमारी रिसर्च लगातार दिखाती है कि जेन ज़ी अपनी पहचान, ट्रेंड्स के साथ जुड़ाव और अफोर्डेबिलिटी को बहुत अहम मानती है. ‘सर्व’ के ज़रिए हम ट्रेंडी फैशन को सभी के बीच लेकर जा रहे हैं. यानी ऐसा स्टाइल जो सबके लिए हो, खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए, जहां हमने साल-दर-साल 40% से ज्यादा ग्रोथ देखी है. हमने सिर्फ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि एक कल्चरल प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो सच्चे अंदाज़ में खुद को प्रदर्शित करने, आत्मविश्वास हासिल करने और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए फैशन को एक टूल के रूप में पेश करता है, वो भी किफायती तरीके से।”

गहराई से की गई रिसर्च की मदद से अमेजन ने जेन ज़ी के कुछ खासियतों को पहचाना है – जैसे ‘द ट्रेंड-हैकर’ जो तेज़ी से बदलते माइक्रो-ट्रेंड्स को अपनाते हैं, वहीं दूसरे ‘द एलिवेटेड एवरीडेइस्‍ट’ जो एक बेहद क्लासी लेकिन उपयोगी स्टाइल की तलाश करता है। इन्हीं इनसाइट्स के आधार पर अब सर्व को खास तौर पर तैयार किया गया है, जिसमें ट्रेंडिंग लुक्स जैसे क्‍लीन गर्ल, मॉब वाइफ कोर और सॉफ्ट बॉय एनर्जी के साथ ही बजट बाय और सीजनल ड्रॉप जैसे जरूरी कैटेगरी भी हैं। इस प्लेटफॉर्म का डिज़िटल-फर्स्ट एक्सपीरियंस रियल टाइम डिस्कवरी के लिए तैयार किया गया है, जो अमेजन की स्पीड और वैरायटी को उस जनरेशन तक पहुंचाता है जो खुद को प्रदर्शित करने को सबसे ज़्यादा अहमियत देती है। मेटैलिक्स से लेकर मोनोक्रोम तक के रंगों और 350 से अधिक ब्रांड्स के साथ, सर्व अमेजन फैशन को जेन ज़ी इंडिया के लिए ट्रेंड-फॉरवर्ड स्टाइल का सबसे भरोसेमंद डेस्टिनेशन बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read