Homeगुजरातटाटा मोटर्स ने नेक्सन और पंच के साथ एसयूवी बाजार का नेतृत्वं...

टाटा मोटर्स ने नेक्सन और पंच के साथ एसयूवी बाजार का नेतृत्वं किया

खास बातें :

  • नेक्सन लगातार तीन साल से #1 एसयूवी बनी हुई है (वित्त वर्ष 2024 तक)
  • नेक्सन ने 7 लाख वाहनों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की और अपनी 7वीं वर्षगांठ मनाई
  • नेक्सन और पंच को वित्त वर्ष 2024 के लिए एसयूवी कैटेगरी में नंबर #1 और #2 का स्थान मिला
  • पंच मार्च और अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर #1 कार रही
  • ev और Punch.ev 5-स्टार BNCAP रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली ईवी बन गई हैं, जिसमें Punch.ev भारत की सबसे सुरक्षित ईवी बन गई है

मुंबई, 27 जून 2024: भारत की दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक, टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 का समापन शानदार तरीके से किया है। इस साल इसके दो प्रोडक्ट पंच और नेक्सन देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाले एसयूवी बनकर उभरे है। टाटा नेक्सन ने इस सेगमेंट में भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद लगातार तीन साल तक अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि पंच दूसरे स्थान पर रही है। टाटा नेक्सन ने हाल ही में अपने 7वें साल में 7 लाख गाडि़यों की बिक्री की शानदार उपलब्धि भी हासिल की, जिससे यह भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी बन गई है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता में पिछले कुछ सालों में जोरदार वृद्धि देखने को मिली है। जिससे यह सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट बन गया है और टाटा मोटर्स इस सेगमेंट की लीडर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नेक्सन और पंच के लिए किए गए ढेरों नवाचारों में कंपनी के लगातार निवेश से स्पष्ट होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read