Homeगुजरातकोका कोला इंडिया ने 100% रिसाइकिल्ड पीईटी(आरपीईटी) बोतलों के साथ अफोर्डेबल स्मॉ...

कोका कोला इंडिया ने 100% रिसाइकिल्ड पीईटी(आरपीईटी) बोतलों के साथ अफोर्डेबल स्मॉ ल स्पारर्कलिंग पैकेज (एएसएसपी) लॉन्च किया

कोका कोला की 250 एमएल एएसएसपी में 100% रिसाइकिल्ड पीईटी (आरपीईटी) के साथ, नॉन-एएसएसपी वर्जिन पीईटी बोतलों की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में 66 फीसदी की कटौती हासिल की गई है

 नई दिल्ली, जून 2024 : कोका-कोला इंडिया ने 100% रिसाइकिल्ड पीईटी (आरपीईटी) की पेशकश के बाद अब सर्कुलर इकोनॉमी बनाने के लिए एक और महत्‍वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने 250 एमएल की बोतलों में 100% रिसाइकिल्ड पीईटी (आरपीईटी) के साथ एएसएसपी में कोका कोला लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत ओडिशा से की गई है।

कोका कोला के बॉटलिंग पार्टनर, हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीपीएल)  द्वारा की गई यह पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देती  है। कंपनी का फोकस कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और पर्यावरण संरक्षण की जिम्‍मेदारी को बढ़ावा देने पर है।

पारंपरिक वर्जिन पीईटी पैकेजिंग की तुलना में एएसएसपी (अफोर्डेबल स्मॉल स्पार्कलिंग पैकेज) में पीईटी मटीरियल के हल्के वजन के कारण कार्बन उत्सर्जन में 36 फीसदी की कटौती होती है। वर्जिन पीईटी की जगह एएसएसपी में रिसाइकल्‍ड पीईटी बोतलों का रुख करने से कार्बन उत्सर्जन में और कटौती होगी। इससे वर्जिन पीईटी की नॉन-एएसएसपी पैकेजिंग की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में कुल 66 फीसदी की कमी आएगी।

हिंदुस्तान कोकाकोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) में सप्लाई चेन के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने 100% आरपीईटी एएसएसपी बोतलों को लॉन्च करते हुए कहा, “एएसएसपी में रिसाइकल्‍ड पीईटी की पेशकश प्‍लास्टिक सर्कुलैरिटी की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह संपूर्ण कार्बन फु‍टप्रिंट में उल्‍लेखनीय कटौती पर जोर देती है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के स्थायी तरीकों का दायरा बढ़ाने के हमारे लक्ष्य से मेल खाती है और भारत में बेवरेज इंडस्ट्री के लिए एक हरे-भरे भविष्‍य को आकार देने में सबसे आगे हैा’’

कोका कोला इंडिया और साउथवेस्‍ट एशिया में टेक्निकल इनोवेशन और सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट एनरिक एकरमैन ने कहा, “भारत में आरपीईटी बोतलों का विस्‍तार करने के हमारे प्रयास हाई-क्वॉलिटी, फूड-ग्रेड, रिसाइकिल्ड प्लास्टिक की उपलब्धता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। इन इको-फ्रेंडली बोतलों से हम पैकेजिंग, अपशिष्ट पदार्थ कम करने और कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देना चाहते हैं। इस कोशिश से हम 2030 तक 50 फीसदी रिसाइकिल्ड कंटेंट से बोतल बनाने के हमारे वर्ल्ड विदाउट वेस्ट के लक्ष्य के और नजदीक आ गए हैं।’’

कोका कोला कंपनी 40 से ज्यादा बाजारों में 100 फीसदी आरपीईटी बोतलों की पेशकश करती है। महत्वाकांक्षी स्थायी पैकेजिंग प्रोग्राम वर्ल्ड विदाउट वेस्ट के लॉन्‍च के साथ, हम 2030 तक अपनी हर बिकी गई बोतल या कैन को दोबारा हासिल कर उसे रिसाइकिल करने में मदद करेंगे। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक दुनिया भर में अपनी 100% पैकेजिंग को रिसाइकल करने योग्‍य बनाना है। इसके अलावा, कंपनी 2030 तक कम से कम 50 फीसदी रिसाइकिल्ड मटीरियल को पैकेजिंग में प्रयोग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read