Homeगुजरातसैमसंग ने स्टू डेंट्स के लिए आकर्षक ऑफर्स के साथ “बैक...

सैमसंग ने स्टू डेंट्स के लिए आकर्षक ऑफर्स के साथ “बैक टु कैंपस” कैंपेन लॉन्च किया

  • बैक टु कैंपस कैंपेन 17 मई से com, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 17 मई से लाइव होगा
  • इन ऑफर्स में चुनिंदा गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी टैब डिवाइसेज पर 12 हजार रुपये तक का बैंक कैशबैक शामिल है। सैमसंग स्टूडेंट+ प्रोग्राम के माध्यम से 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी ली जा सकती है 

गुरुग्राम, भारत, 17 मई 2024 : भारत के सबसे बडे कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड सैंमसंग ने आज अपने “बैक टु कैंपस” कैंपेन के तहत चुनिंदा गैलेक्सी बुक, गैलेक्‍सी टैब और गैलेक्सी स्‍मार्टफोन डिवाइसेज पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की।

इन लैपटॉप्स और टैबलेट्स को “शो देम हाउ इट्स डन” की टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है। “बैक टु कैंपस” कैंपेन में स्टूडेंट्स को सैमसंग स्टूडेंट प्लस प्रोग्राम के तहत 10 फीसदी की विशेष छूट मिलेगी। इन लैपटॉप्स और टैबलेट्स को 24 महीने की ईएमआई पर खरीदने पर उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। इस ऑफर में 12 हजार रुपये का बैंक कैशबैक और सैमसंग लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस शामिल है।

सैमसंग इंडिया में एमएक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने कहा, “आज युवाओं में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए भरपूर आत्मविश्वास है। उन्हें एक ऐसी तकनीक चाहिए जो उन्हें न केवल सीखने में मदद करें, बल्कि जिससे वह ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें। अपने नए “बैक टु कैंपस” कैंपेन के साथ हम सैमसंग गैलेक्सी इकोसिस्टम की कनेक्टेड पावर को सभी छात्रों तक लोकतांत्रिक रूप से समान ढंग से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह समय गैलेक्सी का इस्तेमाल करने वाली नई पीढ़ी के नौजवानों के लिए अपने सपनों को साकार करने और दुनिया को यह दिखाने का है कि वह किस तरह अपनी मंजिल तक पहुंचे या किस तरह उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल किया।’’

यह ऑफर्स 17 मई से Samsung.com, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। कई डिवाइसेज पर यह ऑफर दिए जाएंगे, जिसमें गैलेक्सी बुक4, गैलेक्सी बुक3, गैलेक्सी बुक2 सीरीज, गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज और गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज के साथ ही सैमसंग ए सीरीज और एस सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स शामिल हैं।

“बैक टु कैंपस” कैंपेन ऑफर के तहत, छात्र सैमसंग का महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट गैलेक्सी बुक 4प्रो 360 लैपटॉप 153990 से लेकर 169990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि आप लैपटॉप का कौन सा वैरिएंट अपने लिए पसंद करते हैं। इसके अलावा वाई-फाई से लैस 128 जीबी के गैलेक्सी टैब एस9 को केवल 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत अपने नियमित दाम से 12,000 रुपये की उल्लेखनीय कटौती पर ये लैपटॉप उपलब्ध होंगे।

स्‍टूडेंट्स एस 24 8/128 जीबी वैरिएंट के लिए 61999 रुपये की प्रभावी कीमत पर गैलेक्‍सी एस24 खरीद सकेंगे। उन्‍हें 5000 रुपये के बैंक कैश्‍बैक और 8000 रुपये के अपग्रेड बोनस के जरिये 13000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

सैमसंग टैबलेट और लैपटॉप सैमसंग स्मार्टफोन्स के साथ बेहद शानदार ढंग से काम करते हैं। इसमें  इंडस्ट्री द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख कनेक्टेड इकोसिस्टम के प्रमुख फीचर्स शामिल है। क्विक शेयर फीचर से डिवाइसेज के बीच लंबी फाइल पलक झपकते ही शेयर हो जाती है। इसमें मल्ट्री कंट्रोल फीचर स्टूडेंट्स को अपने प्रॉडक्ट्स को मैनेज करने की इजाजत देता है। इससे वह डिवाइसेज के बीच टेक्सट, इमेज और फाइल को ड्रेग और ड्रॉप या कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। फोन लिंक फीचर स्टूडेंट्स को आसानी से और बिना किसी परेशानी के फोन और लैपटॉप कनेक्ट करने, मोबाइल ऐप्स खोलने, फाइल्स तक पहुंचने और हॉट स्पॉट को खोलने  की आजादी देता है। छात्र सेकेंड स्क्रीन के साथ अपने टैबलेट और लैपटॉप दोनों का इस्तेमाल कर  सकते हैं। यह एक ऐसा फीचर है, उन्हें गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी टैब के साथ साइड बाई साइड तुरंत दो मॉनिटर का अनुभव उपलब्ध कराता है।

गैलेक्सी बुक4 सीरीज एआई की पावर से लैस होकर बेमिसाल परफॉर्मेंस देती है। इंटेल के ऑल-न्यू एनपीयू के साथ सुपरचार्ज्ड इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर इसके प्रदर्शन को और दमदार बनाता है। यह नए इंटेल आर्क जीपीयू के साथ आता है। इसमें नई आधुनिक और खूबसूरत तस्वीरें यूजर्स को मिलती हैं। यह अपने बड़े आइडियाज को वास्तविकता में तब्दील करने के लिए आदर्श गैजेट है। इसमें एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले, एंटीरिफ्लेक्टिव स्क्रीन और विजन बूस्टर फीचर भी है। इससे बेहतरीन और शानदार आइडियाज किसी भी एंगल पर और ज्यादा से ज्यादा रोशनी में भी देखा जाना सुनिश्चित होता है।

गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के सभी मॉडलों में डायनैमिक एमोलैड 2एक्स के साथ साफ और स्पष्ट डिस्प्ले का दावा किया गया है। इसमें तरह-तरह के रंगों समेत ब्लैक रंग भी आपको मिलेगा। एचडीआर 10+ फीचर से तस्वीरों की खूबसूरती बढ़ती है। ऐप को 120 हर्ट्ज की स्क्रॉलिंग की स्पीड मिलती है। स्क्रीन पर आने वाला कंटेंट काफी क्लियर और असली जैसा लगता है। इसके अलावा टैब एस9 सीरीज को आईपी 68 की रेटिंग दी गई है। ये विशेषता इसे गैलेक्सी टैब की रेंज में पहला जल और धूल प्रतिरोधी डिवाइस बनाती है। यूजर को बेहतरीन अनुभव कराने के लिए एस पेन को अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ पेश किया गया है।

गैलेक्‍सी एस24 सीरीज गैलेक्‍सी एआइ से पावर्ड आती है। गैलेक्‍सी एआइ हमारे बात करने, दुनिय का निर्माण एवं उसकी खोज करने के तरीके में बदलाव लोने में मदद के लिए अभिनव एवं व्‍यावहारिक एआइ फीचर्स देती है। लाइव ट्रांसलेट एवं चैट असिस्‍ट जैसी खूबियों के जरिये बाधारहित संचार देने से लेकर, गूगल के साथ्‍ सर्कल टु सर्च द्वारा सर्च के लिए मुहैया कराये गये नए स्‍टैण्‍डर्ड तक, एआइ गैलेक्‍सी एस24 यूजर्स के हर अनुभव में सुधार करती है और उन्‍हें आनंद मनाने का मौका देती है।

नये वनयूआइ 6.2 अपडेट के साथ, ये एआइ फीचर्स अब टैब एस9 अल्‍ट्रा, टैब एस9+ और टैब एस9 पर उपलब्‍ध हैं।

इन ऑफर्स के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read