Homeगुजरातएसवीयू मुंबई ने अपने प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए, छात्र (SVUET)...

एसवीयू मुंबई ने अपने प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए, छात्र (SVUET) के ज़रिए बीए और बीएससी में तथा जेईई/एमएचटी-सीईटी के ज़रिए बीटेक में पा सकते हैं प्रवेश

भारत,  09 मई, 2024: सोमैया विद्याविहार युनिवर्सिटी, जिसे अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, वर्तमान में सोमैया विद्याविहार युनिवर्सिटी एंट्रैंस टेस्ट (SVUET) के माध्यम से अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों जैसे बीबीए, बी डेस प्रोडक्ट डिज़ाइन, बीए मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज़्म (BAMCJ),बी.एससी आईटी, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी डेटा साइंस, बीएससी इकोनोमिक्स, बीएससी साइकोलोजी, बीएससी स्पोर्ट्स एण्ड एक्सरसाइज़ साइंस के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है। किसी भी स्ट्रीम के छात्र इन प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन प्रोग्रामों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये छात्रों को सफल करियर के लिए तैयार करते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में भी बी.टेक प्रोग्रामों के लिए आवेदन खुले हैं। बी.टेक प्रोग्रामों के लिए वैद्यता जॉइंट एंट्रैंस टेस्ट (जेईई) या महाराष्ट्र राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एमएचटी-सीईटी के स्कोर पर आधारित होगी। बी.टेक प्रोग्रामों के लिए आवेदन ऑफिशियल लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।

सोमैया विद्याविहार युनिवर्सिटी एंट्रैंस टेस्ट एक ऑनलाईन प्रोक्टर्ड टेस्ट है, जिसे अकादमिक वर्ष 2024-25 के दौरान 3 सैशन्स में लिया जाएगा। पहले सैशन के बाद युनिवर्सिटी ने अगले दो सैशन्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो क्रमशः 19 मई 2024 और 9 जून 2024 को होंगे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे के बीच होगा। उम्मीवार अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी एक सैशन का विकल्प चुन सकते हैं।

एसवीयू में पेश किए गए प्रोग्रामों पर विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर वी.एन. राजाशेखरन पिल्लै, वाईस चांसलर, सोमैया विद्याविहार युनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारे अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम छात्रों के समग्र विकास और बौद्धिक क्षमता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उत्कृष्टता एवं इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता के साथ इन प्रोग्रामों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये छात्रों में ज़रूरी कौशल विकसित कर प्रयोजन की भावना को बढ़ावा देते हैं। हमारा लक्ष्य छात्रों को आत्मविश्वास के साथ वास्तविक जीवन की समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाना है। साइंस यूजी एवं पीजी में हमारे इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस प्रोग्राम, साइंस एजुकेशन एण्ड रीसर्च में नेशनल इंस्टीट्यूशन्स प्रोग्राम्स के अनुरूप हैं।’

इनोवेशन प्रोग्रामों की विविध रेंज

SVUET के तहत, अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों की एक रेंज पेश की जती है। इनमें शामिल हैं-  बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज़्म (BAMCJ), बैचलर ऑफ साइंस इन इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन कम्प्यूटर साइंस, बैंचलर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस, बैचलर ऑफ साइंस इन इकोनोमिक्स और बैचलर ऑफ साइंस इन साइकोलोजी। ये सभी 3 साल के कोर्सेज़ हैं जो एसके सोमैया कॉलेज में उपलब्ध हैं। ये प्रोग्राम सैद्धान्तिक ज्ञान, व्यवहारिक अनुप्रयोगों और प्रेक्टिकल अनुभव के साथ छात्रों को उनके क्षेत्रों में व्यापक सूझ-बूझ देते हैं। उन्हें मल्टीमीडिया प्रोडक्शन और कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी से लेकर एल्गोरिदम, डेटा एनालिसिस, इकोनोमिक थ्योरी और साइकोलोजी के सिद्धान्तों तक हर विषय में ज़रूरी ज्ञान और कौशल पाकर आज के पेशेवर के रूप में विकसित होने का मौका मिलता है।

एसवीयू के 4 वर्ष के बी.टेक प्रोग्राम केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उपलब्ध हैं, इसमें इंजीनियरिंग के सभी विषय शामिल हैं। जैसे कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, जिसमें साफ्टवेयर और हार्डवेयर डेवलपमेन्ट शामिल है; कम्प्यूटर साइंस एण्ड बिज़नेस सिस्टम्स, जो सॉफ्टवेयर डिज़ाइन और कारोबार के संदर्भ में इसके अनुप्रयोगों पर फोकस करता है; इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, जिसमें इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटिंग के सिद्धान्त शामिल हैं; इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जो कम्युनिकेशन सिस्टम पर फोकर करता है; इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिज़ाइन एण्ड टेक्नोलॉजी) जो इंटीग्रेटेड सर्किट डिज़ाइन पर आधारित है; इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट और मैनेजमेन्ट में कौशल प्रदान करता है; तथा मैकनिकल इंजीनियरिंग जो मशीन डिज़ाइन और मैनुफैक्चरिंग पर फोकस करता है। उत्कृष्टता और इनोवेशन पर आधारित ये प्रोग्राम छात्रों को व्यवहारिक कौशल एवं सैद्धान्तिक ज्ञान प्रदान करते हैं, जो आज के विकसित होते इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के परिवेश में ज़रूरी है।

इसके अलावा युनिवर्सिटी बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री प्रोग्राम भी लेकर आती है,जिसमें फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स और लाइफ साइंस में पारम्परिक बीएससी और एमएससी तथा हैण्ड-ऑन रीसर्च शामिल है। यहां छात्रों को विभिन्न विषयों जैसे एआई, डेटा साइंस, रोबोटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट में पढ़ाई करने और विभिन्न उद्योगों के लिए तैयार होने का मौका मिलता है। ये प्रोग्राम रीसर्च पर फोकस करते हुए संरचनात्मक दृष्टिकोण के साथ साइंस के ग्रेजुएट्स को वास्तविक जीवन की  चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाते हैं।

मुंबई में स्थित युनिवर्सिटी का कैम्पस सबसे बड़े रेज़िडेन्शियल परिसरों में से एक है। उल्लेखनीय है कि केजे सोमैया कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेहद प्रतिष्ठित है और केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को 58 लाख सालाना के प्रभावशाली पैकेज रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।

एसवीयू नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ग्रेजुएट प्रोग्राम लेकर आती है, जिसमें विभिन्न विषयों में 3 से 4 साल के ऑनर्स शामिल हैं। इसके अलावा युनिवर्सिटी 10 फीसदी स्कॉलरशिप सीट्स भी मुहैया कराती है और 50 से अधिक जानी-मानी इंटरनेशनल युनिवर्सिटियों के साथ साझेदारी कर चुके हैं। छात्र यहां बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन फीस के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में सेमेटर अबरॉड के विकल्प चुन सकते हैं।

कुल मिलाकर एसवीयू को अकदामिक उत्कृष्टता, आधुनिक पाठ्यक्रम और समग्र विकास के दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। विभिन्न विषयों में विविध प्रोग्रामों के साथ यह छात्रों के बौद्धिक एवं व्यक्तिगति विकास के लिए लर्निंग का अनुकूल माहौल प्रदान करती है। अनुभवी फैकल्टी, उत्कृष्ट सुविधाओं, वाइब्रेन्टकैम्पस के साथ एसवीयू छत्रों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने में सक्षम बनाती है। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें- SVU

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read