Homeउद्यमशीलताभारतीय उद्यमिता विकास संस्थान और एसबीआई ने परधोल, अहमदाबाद में दिव्यांग उद्यमियों...

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान और एसबीआई ने परधोल, अहमदाबाद में दिव्यांग उद्यमियों के कारोबार विकास के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया

अहमदाबाद जुलाई 2024: भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII)  एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो उभरते उद्यमियों के माध्यम से देश के ओद्यौगिक विकास में अग्रणी भुमिका निभाता है। संस्थान एक स्वायत्त संगठन है और पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 और सोसाइटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत है। भाग्य से इस संस्थान की स्थापना गुजरात राज्य में की गई और संगठन 1983 के बाद से युवाओं में उद्यमिता की अवधारणा के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।

दिव्यांग उद्यमियों को उनके कारोबार के विकास में मदद करने के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउन्डेशन मुंबई के सहयोग से 12 दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन 1 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 के बीच परधोल स्थित श्री रामदेव मंदिर हॉल में हुआ।

इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में कुल 25 दिव्यांग उद्यमितयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें सरकार एवं बैंक द्वारा दी गई वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अपने खुद के कारोबार के विकास तथा ऑनलाईन एवं बाज़ार रणनीतियों के बारे में भी शिक्षित किया गया।

पूरे प्रोग्राम का प्रबन्धन एवं निष्पादन डॉ अमित द्विवेदी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं इनचार्ज- परियोजना विभाग (सरकार), भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और मिस प्रियंका पटेल, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमादाबाद द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read