Homeगुजरातअमित अग्रवाल ने 17वें हुंडई इंडिया कॉउचर वीक में एंटेवोरटा का किया...

अमित अग्रवाल ने 17वें हुंडई इंडिया कॉउचर वीक में एंटेवोरटा का किया अनावरण

अमित अग्रवाल ने 28 जुलाई 2024 को नई दिल्ली के ताज पैलेस में 17वें हुंडई इंडिया कॉउचर वीक में एंटेवोरटा का अनावरण किया। हमेशा जन्म के समय मौजूद रहने वाली भविष्य की रोमन देवी से प्रेरित एंटेवोरटा समय और ब्रह्मांड के बीच सदाबहार संबंध का प्रतीक है। इसका कलेक्शन दार्शनिक, पौराणिक, धार्मिक, वैज्ञानिक एवं ब्रह्मांड संबंधी प्रभावों को एक लौकिक कथा के रूप में पिरोता है।
एंटेवोरटा पांच विशिष्ट पहचानों के माध्यम से ‘समय’ की खोज है। इसका कलेक्शन में नए टेक्सटाईल एवं तकनीकों को पेश किया गया है, जो ब्राण्ड के सिगनेचर स्टाइल एवं दृष्टिकोण के साथ सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।
‘हमारे परिधानों की रेंज पारम्परिक फैशन की सीमाओं के परे मानवता के मूल सार को गहराई से दर्शाती है। समय को पांच अलग किंतु एक दूसरे से जुड़े पहलुओं के रूप में देखते हुए, हम फैशन के दायरे से आगे बढ़कर अपना कलेक्शन लेकर आते हैं। हम अपने पार्टनर्स- लैंसकार्ट, नाईन वेस्ट, लोटस मेकअप और इसवारी- के योगदान के लिए उनके आभारी हैं, जिन्होंने इस शो को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ श्री अमित अग्रवाल ने कहा। 
एंटेवोरटा पांच अलग पहचानों के माध्यम से समय की अवधारणा की खोज है, इनमें से हर पहचान एक विशेष परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करती हैं। ये पहचानें समय को-क्षणभंगुर क्षणों से लेकर शाश्वत चक्रों तक और जादूगर की भूमिका से लेकर संतुलन के केन्द्र तक- विविध तरीकों में प्रस्तुत करती हैं। इस कलेक्शन में आधुनिक टेक्सटाईल एवं तकनीकों को ब्राण्ड के अनूठे स्टाइल के साथ पेश किया गया है, जो सही मायनों में विशिष्ट और मन को छू जाने वाला है। इन विभिन्न लौकिक अनुभवों के साथ एंटेवोरटा का उद्देश्य तकनीकी इनोवेशन को दर्शाना तथा समय की प्रकृति पर भावनात्मक एवं दार्शनिक अभिव्यक्ति को स्पष्ट करना है।
हमारे मूल्यों एवं सजग रचनात्मकता को जारी रखते हुए हम यह नई रेंज लेकर आए हैं, जिसका उद्देश्य, विकास, भावनाओ, अवयवों और संतुलन के नज़रिए से परिधानों को नई परिभाषा देना है। फैशन और दर्शन के तालमेल के साथ यह कलेक्शन दर्शाता है कि किस तरह अमित अग्रवाल के दृष्टिकोण ने इन अवधारणाओं को आकर्षक दृश्य कथा में बदल दिया है।
हमने एंटेवोरटा के अनुभव को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए अपने जैसी सोच वाले ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी की। लोटस मेकअप, हमारे शो स्टॉपर ने कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगा दिया, वहीं इसवारी जलंधर के शानदार आभूषणों से इसे लक्ज़री बना दिया। हमारे ऑफिशियल पार्टनर बाटा की ओर से नाईन वेस्ट ने स्टाइल को कई गुना बढ़ा दिया, वहीं हमारे आईवियर पार्टनर लैंसकार्ट ने भी कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लैंसकार्ट के सह-संस्थापक रमनीक खुराना ने कहा, ‘लैंसकार्ट में हमारा मानना है कि आईवियर एक व्यक्ति की अभिव्यक्ति है। इंडिया कॉउचर वीक के लिए अमित अग्रवाल के साथ साझेदारी हमारे इसी दृष्टिकोण के अनुरूप है, अमित का कलेक्शन समय और ब्रह्मांड को जोड़ता है। हम एक साथ मिलकर यह दर्शाना चाहते हैं कि किस तरह आईवियर एक व्यक्ति के स्टाइल में निखार लाता है और व्यक्ति की अभिव्यक्ति एवं ब्रह्मांड की थीम के बीच के गहन रिश्ते का जश्न मनाता है।’
‘हम त्योहारों के सीज़न की शुरूआत करने जा रहे हैं, ऐसे में इंडिया कॉउचर वीक के लिए फुटवियर पार्टनर के रूप में अमित अग्रवाल के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। नाईनवेस्ट की रनवे-रैडी हील्स और अमित के आउकोनिक परिधान, स्टाइलिश और परफेक्ट तालमेल बनाते हैं। अच्छी बात यह है कि ये हील्स देश भर में बाटा के चुनिंदा स्टोर्स एवं बाटा डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं, यानि इन्हें कोई भी आसानी से खरीद सकता है!’’ दीपिका दीप्ति, हैड ऑफ मार्केटिंग, बाटा इंडिया लिमिटेड ने कहा।
‘इंडिया कॉउचर वीक के लिए अमित अग्रवाल के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उनके डिज़ाइनों के साथ हमारे पीसेज़ को दर्शाना, वास्तव में बेहतरीन अनुभव है। आज कल पारम्परिक सफेद हीरों के बजाए चमकदार रंगीन रत्नों की तरफ़ उपभोक्ताओं को झुकाव बढ़ रहा है। ऐसे में हमारा कलेक्शन अमित के आइकोनिक एवं आकर्षक परिधानों के साथ खूबसूरती से मेल खाता है और इसे सही मायनों में स्टाइलिश बनाता है।’ मणिक जैन, क्रिएटिव पार्टनर, इसवारी ने कहा।
इस शानदार शो के बाद एक्सक्लुज़िव पार्टी के साथ रात भर जश्न जारी रहा। नई दिल्ली के लीला पैलेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेलेब्रेटरी पार्टनर ग्रे गूज़ की ओर पेश किए गए कॉकटेल्स के बेहतरीन कलेक्शन ने परम्परा और इनोवेशन का शानदार संयोजन पेश किया।
हम अपने सभी पार्टनर्स के प्रति आभारी हैं, जिनके योगदान की वजह से ही यह आयोजन ज़बरदस्त सफल रहा है।रचनात्मक एवं डिप्लोमेटिक पृष्ठभुमि से आए उपस्थितगणों ने शो के आकर्षण को कई गुना बढ़ा दिया। खूबसूरत परिधानों में उन्होंने ब्राण्ड की रचनात्मकता को प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में एक अलग ही आकर्षण देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read