Homeगुजरात‘अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज’ में दुर्गा की भूमिका के लिए...

‘अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज’ में दुर्गा की भूमिका के लिए पूजा गोर ने की खास तैयारी

गुजरात, अहमदाबाद 03 अप्रैल 2025: ‘अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज’ में दुर्गा की भूमिका के लिए पूजा गोर ने की खास तैयारी, बताया- कैसे किया खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार

सोनी लिव की जासूसी थ्रिलर ‘अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज’ में दुर्गा जैसा पेचीदा और असरदार किरदार निभा रहीं पूजा गोर ने हाल ही में इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए अपनी तैयारी के अनुभव साझा किए।

पूजा ने बताया, “एक्शन सीन मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था और इसमें सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक अनुशासन की भी सख्त जरूरत थी। मैंने हथियार चलाना सीखा, जो मज़ेदार तो था, लेकिन साँसों को नियंत्रित करना एक ऐसा पहलू था, जिसने मुझे चौंका दिया। जटिल दृश्यों में यह सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ।”

वह आगे कहती हैं, “दुर्गा के किरदार में नैतिक उलझन है। वह न तो पूरी तरह अच्छी है और न ही बुरी – उसकी रहस्यमयता मुझे बहुत आकर्षक लगी। इस किरदार को निभाने के लिए मैंने पहले उसकी आंतरिक दुनिया रची, उसके डर, विश्वास और अविश्वास को समझा। इसके बाद मैंने खुद को उसकी मानसिकता के हवाले कर दिया। शारीरिक ट्रेनिंग तो बाद में आई – असली तैयारी उसके भीतर की जिम्मेदारियों और मनोस्थिति को महसूस करना था।”

‘अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज’ एक तेज़-तर्रार जासूसी थ्रिलर है, जो पहचान छुपाकर देश के लिए काम करने वाले जांबाज़ हीरोज की टीम पर आधारित है। इस टीम की अगुवाई ऐजाज़ खान द्वारा निभाए गए रवि वर्मा करते हैं और इस सीजन में पूजा गोर का दमदार किरदार भी टीम का हिस्सा बनता है।

यह नया सीजन रोमांच और रहस्य को नए मुकाम तक ले जाने का वादा करता है – जहां हर मिशन बड़ा और हर एक्शन सीन दिल की धड़कनों को तेज करने वाला है। यह शो सोनी लिव के लिए अंशुमन सिन्हा द्वारा डेवलप किया गया है, जिसका निर्माण सचिन पांडे और आदित्य पांडे ने किया है। इसके शो रनर अंशुमन सिन्हा और कुमार चाणक्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read